मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, आज से दौड़ेगी 'किसान रेल'
केंद्र सरकार ने बजट 2020 में किसान रेल चलाने का ऐलान किया था. मोदी सरकार का ये वादा आज पूरा होने जा रहा है. अब देश के किसान एक राज्य से दूसरे राज्य में किसान रेल के जरिये से फल-सब्जी बेच सकेंगे. सरकार का कहना है कि इस ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी.
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन का उद्घाटन
यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय शुक्रवार को 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर सम्मेलन' का आयोजन करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से इसका उद्घाटन करेंगे.
फरीदाबाद: ESI मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम शाम 6 बजे फरीदाबाद में ईएसआई मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव दिल्ली में ही रहेगा.
रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे कृषि मंत्री
कृषि मंत्री जेपी दलाल आज रोहतक जिले में रहेंगे. यहां बीजेपी कार्यालय में वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
फरीदाबाद में रोडवेज कर्मचारियों का 2 घंटे का सांकेतिक धरना
फरीदाबाद में रोडवेज कर्मचारी आज 2 घंटे के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे. रोडवेज कर्मचारी किलोमीटर स्कीम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. मांगे नहीं माने जाने की सूरत में रोडवेज कर्मचारी 5 सितंबर को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट प्रतिबंध पर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट प्रतिबंध पर आज सुनवाई करेगा. एक गैर सरकारी संगठन ने केंद्र सरकार पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया था. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के लिए और समय मांगा था.
लॉकडाउन के बाद रांची हाइकोर्ट में आज से शुरू होगी मामलों की सुनवाई
झारखंड हाइकोर्ट में 7 अगस्त से मामलों की सुनवाई शुरू हो जाएगी. आंशिक अवकाश खत्म होने के बाद हाइकोर्ट की विभिन्न अदालतों में सुनवाई के लिए मामले सूचीबद्ध कर लिए गए हैं. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शराब कांड के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने तरनतारन जाएंगे. कैप्टन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, डीजीपी दिनकर गुप्ता और मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल चीफ सेक्रेटरी सुरेश कुमार भी रहेंगे.
ईडी ने अभिनेत्री रिया को किया तलब, सुशांत से जुड़े मामले में होगी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को मुंबई स्थित कार्यालय में तलब किया है. ईडी रिया से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगी.
ICC बोर्ड की बैठक आज, टी-20 विश्व कप पर होगा फैसला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्चुअल मंच पर शुक्रवार को बोर्ड की बैठक होगी. मीटिंग में अगले दो साल में होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर चर्चा होगी.