ETV Bharat / state

Operation Dhwast in Haryana: ऑपरेशन ध्वस्त के तहत 15 दिन में 354 नशा तस्कर गिरफ्तार, 13 सौ किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद

हरियाणा में ऑपरेशन ध्वस्त (Operation Dhwast in Haryana) के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 1 से 15 जून तक चलाये गये इस ऑपरेशन के दौरान 354 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 1300 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद किये हैं.

Operation Dhwast in Haryana
Operation Dhwast in Haryana
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 8:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा एक जून से 15 जून 2023 तक मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध आपरेशन ध्वस्त चलाया गया. जिसके तहत लगभग 13 हजार किलोग्राम मादक पदार्थों को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. इसके अलावा, हरियाणा पुलिस ने आपरेशन ध्वस्त के तहत 354 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज की हाई लेवल मीटिंग, नशा तस्करी रोकने का ब्लू प्रिंट तैयार

1300 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद- गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि आपरेशन ध्वस्त के तहत 6.28 किलोग्राम हेरोइन, 8.8 ग्राम मोरफिन, 15.75 किलोग्राम ओपियम, 793.35 किलोग्राम पोपी हस्क/अफीम, 8.1 किलोग्राम पोपी के पौधे, 0.31990528 किलोग्राम स्मैक, 22.087 किलोग्राम चरस, 409.90 किलोग्राम गांजा, 0.209 किलोग्राम सुल्फा, 0.00783 किलोग्राम चिकित्सीय मादक पदार्थ, 4.9 लीटर कफ सिरप तथा 38.9325 किलोग्राम अन्य प्रकार के मादक पदार्थ हरियाणा पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं.

354 लोग गिरफ्तार- जिलेवार गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की जानकारी देते हुए विज ने बताया कि अंबाला से 12 व्यक्ति, भिवानी से 8 व्यक्ति, चरखी दादरी से एक व्यक्ति, फरीदाबाद से 14 व्यक्ति, फतेहाबाद से 21, जीआरपी अंबाला कैंट से 4, गुरुग्राम से 49, हांसी से 6, झज्जर से 9, जींद से 20, कैथल से 4, करनाल से 12, कुरूक्षेत्र से 10, महेंद्रगढ़ से 13, नूंह से 13, पलवल से 9, पंचकूला से 9, पानीपत से 6, रेवाड़ी से 19, रोहतक से 14, सिरसा से 46, सोनीपत से 18 और यमुनानगर से 23 आरोपी गिरफ्तार किय गये हैं.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ ईटीवी भारत की मुहिम पर हरकत में प्रशासन, तस्करों की धरपकड़ जारी

आपरेशन ध्वस्त के दौरान सबसे अधिक गुरुग्राम से हेरोईन, झज्जर से ओपियम, सिरसा से पॉपी हस्क, रोहतक से स्मैक और नूंह से गांजा मिला है. अनिल विज ने बाताया कि आपरेशन ध्वस्त के तहत गुरुग्राम से सबसे अधिक 5.06644 किलोग्राम हेरोइन, नूंह से 0.0088 किलोग्राम मोरफिन, झज्जर से सबसे अधिक 6.31 किलोग्राम ओपियम, सिरसा से सबसे अधिक 196.98 किलोग्राम पोपीहस्क, हांसी से 8.1 किलोग्राम पोपी के पौधे, रोहतक से सबसे अधिक 9.5 किलोग्राम स्मैक, नूंह से सबसे अधिक 143.92 किलोग्राम गांजा तथा नूंह से ही 4.9 लीटर कफ सिरप बरामद किया गया है.

गलत काम छोड़ दें या हरियाणा- अनिल विज ने कहा कि इस प्रकार के आपरेशन भविष्य में हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जाते रहेंगे ताकि राज्य की युवा शक्ति को नशे से बचाया जा सके. उन्होंने इस प्रकार के गलत कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो ऐसे लोग गलत कार्य छोड़ दें या वे हरियाणा को छोड़ चले जाएं, अन्यथा ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी.

ये भी पढ़ें- एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा एक जून से 15 जून 2023 तक मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध आपरेशन ध्वस्त चलाया गया. जिसके तहत लगभग 13 हजार किलोग्राम मादक पदार्थों को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. इसके अलावा, हरियाणा पुलिस ने आपरेशन ध्वस्त के तहत 354 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज की हाई लेवल मीटिंग, नशा तस्करी रोकने का ब्लू प्रिंट तैयार

1300 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद- गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि आपरेशन ध्वस्त के तहत 6.28 किलोग्राम हेरोइन, 8.8 ग्राम मोरफिन, 15.75 किलोग्राम ओपियम, 793.35 किलोग्राम पोपी हस्क/अफीम, 8.1 किलोग्राम पोपी के पौधे, 0.31990528 किलोग्राम स्मैक, 22.087 किलोग्राम चरस, 409.90 किलोग्राम गांजा, 0.209 किलोग्राम सुल्फा, 0.00783 किलोग्राम चिकित्सीय मादक पदार्थ, 4.9 लीटर कफ सिरप तथा 38.9325 किलोग्राम अन्य प्रकार के मादक पदार्थ हरियाणा पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं.

354 लोग गिरफ्तार- जिलेवार गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की जानकारी देते हुए विज ने बताया कि अंबाला से 12 व्यक्ति, भिवानी से 8 व्यक्ति, चरखी दादरी से एक व्यक्ति, फरीदाबाद से 14 व्यक्ति, फतेहाबाद से 21, जीआरपी अंबाला कैंट से 4, गुरुग्राम से 49, हांसी से 6, झज्जर से 9, जींद से 20, कैथल से 4, करनाल से 12, कुरूक्षेत्र से 10, महेंद्रगढ़ से 13, नूंह से 13, पलवल से 9, पंचकूला से 9, पानीपत से 6, रेवाड़ी से 19, रोहतक से 14, सिरसा से 46, सोनीपत से 18 और यमुनानगर से 23 आरोपी गिरफ्तार किय गये हैं.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ ईटीवी भारत की मुहिम पर हरकत में प्रशासन, तस्करों की धरपकड़ जारी

आपरेशन ध्वस्त के दौरान सबसे अधिक गुरुग्राम से हेरोईन, झज्जर से ओपियम, सिरसा से पॉपी हस्क, रोहतक से स्मैक और नूंह से गांजा मिला है. अनिल विज ने बाताया कि आपरेशन ध्वस्त के तहत गुरुग्राम से सबसे अधिक 5.06644 किलोग्राम हेरोइन, नूंह से 0.0088 किलोग्राम मोरफिन, झज्जर से सबसे अधिक 6.31 किलोग्राम ओपियम, सिरसा से सबसे अधिक 196.98 किलोग्राम पोपीहस्क, हांसी से 8.1 किलोग्राम पोपी के पौधे, रोहतक से सबसे अधिक 9.5 किलोग्राम स्मैक, नूंह से सबसे अधिक 143.92 किलोग्राम गांजा तथा नूंह से ही 4.9 लीटर कफ सिरप बरामद किया गया है.

गलत काम छोड़ दें या हरियाणा- अनिल विज ने कहा कि इस प्रकार के आपरेशन भविष्य में हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जाते रहेंगे ताकि राज्य की युवा शक्ति को नशे से बचाया जा सके. उन्होंने इस प्रकार के गलत कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो ऐसे लोग गलत कार्य छोड़ दें या वे हरियाणा को छोड़ चले जाएं, अन्यथा ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी.

ये भी पढ़ें- एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.