चंडीगढ़: यूटी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से चंडीगढ़ में प्रत्येक दिन सैकड़ों नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को चंडीगढ़ में 332 कोरोना के मामले सामने आए. जिसके बाद यूटी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6,704 हो गई है.
बुधवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हो गई. जिसमें खुड्डा जस्सू की रहने वाली 76 साल की एक महिला और जनाब का रहने वाला 30 साल का एक युवक शामिल है. चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 77 हो चुकी है.
वहीं बुधवार को 180 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 4,140 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण, हर रोज बड़ी संख्या में मिल रहे मरीज
बता दें कि, चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक 41,440 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 34,475 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 261 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है और 132 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.