ETV Bharat / state

चरखी दादरी में जान जोखिम में डाल कर सड़क पार कर रहे लोग, बड़े-बड़े गड्ढों से हादसों का खतरा बढ़ा - CHARKHI DADRI ROADS BIG POTHOLES

चरखी दादरी में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अधिकारी इनपर ध्यान नहीं दे रहें.

Charkhi Dadri roads
चरखी दादरी में खराब सड़क (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2025, 10:56 AM IST

चरखी दादरी: इन दिनों घने कोहरे के कारण वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इस बीच कई सड़कों पर गड्ढे और उबड़-खाबड़ सड़कों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कई लोग यहां हादसे का शिकार हो रहे हैं. आलम यह है कि लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. वहीं जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं.

लोकल लोगों को हो रही परेशानी: इसके अलावा सड़कों पर बाहरी क्षेत्रों में लगाई रेड लाइटें भी नहीं चल रही है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इससे राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ गई है. इस बारे में लोकल वाहन चालक विरेंद्र सांगवान का कहना है कि नगर परिषद की ओर से रेड लाइटों में गोलमाल किया गया है. कमीशन के चक्कर में सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है.

चरखी दादरी में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे (ETV Bharat)

हादसों का बना रहता है खतरा: वहीं, नगर पार्षद सुधीर स्वामी ने इस पूरे मामले में कहा है कि यहां का विकास कागजों में सिमटा हुआ है. धरातल पर विकास होता तो ऐसे हालात नहीं होते. बता दें कि दादरी शहर में कई ऐसे जगह हैं, जहां सड़कों की हालत बद से बदतर है. इन जगहों पर बिल्कुल भी जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

नगर परिषद पर घोटाले का आरोप: लंबे समय से लोगों को यहां वाहन लेकर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कहीं पर सड़कों के बीच सीवर बना हुआ है. तो कहीं सड़क ऊपर-नीचे है. इसके साथ ही शहर के मिनी बाईपास की भी सड़कें जर्जर हाल में हैं. यहां से बड़े वाहनों का ज्यादा आना-जाना लगा रहता है. यहां हादसों का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने चरखी दादरी नगर परिषद पर घोटाले का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के भिवानी में छाया घना कोहरा, गाड़ियों की रोक डाली रफ्तार, लोग हुए परेशान

चरखी दादरी: इन दिनों घने कोहरे के कारण वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इस बीच कई सड़कों पर गड्ढे और उबड़-खाबड़ सड़कों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कई लोग यहां हादसे का शिकार हो रहे हैं. आलम यह है कि लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. वहीं जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं.

लोकल लोगों को हो रही परेशानी: इसके अलावा सड़कों पर बाहरी क्षेत्रों में लगाई रेड लाइटें भी नहीं चल रही है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इससे राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ गई है. इस बारे में लोकल वाहन चालक विरेंद्र सांगवान का कहना है कि नगर परिषद की ओर से रेड लाइटों में गोलमाल किया गया है. कमीशन के चक्कर में सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है.

चरखी दादरी में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे (ETV Bharat)

हादसों का बना रहता है खतरा: वहीं, नगर पार्षद सुधीर स्वामी ने इस पूरे मामले में कहा है कि यहां का विकास कागजों में सिमटा हुआ है. धरातल पर विकास होता तो ऐसे हालात नहीं होते. बता दें कि दादरी शहर में कई ऐसे जगह हैं, जहां सड़कों की हालत बद से बदतर है. इन जगहों पर बिल्कुल भी जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

नगर परिषद पर घोटाले का आरोप: लंबे समय से लोगों को यहां वाहन लेकर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कहीं पर सड़कों के बीच सीवर बना हुआ है. तो कहीं सड़क ऊपर-नीचे है. इसके साथ ही शहर के मिनी बाईपास की भी सड़कें जर्जर हाल में हैं. यहां से बड़े वाहनों का ज्यादा आना-जाना लगा रहता है. यहां हादसों का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने चरखी दादरी नगर परिषद पर घोटाले का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के भिवानी में छाया घना कोहरा, गाड़ियों की रोक डाली रफ्तार, लोग हुए परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.