चरखी दादरी: इन दिनों घने कोहरे के कारण वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इस बीच कई सड़कों पर गड्ढे और उबड़-खाबड़ सड़कों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कई लोग यहां हादसे का शिकार हो रहे हैं. आलम यह है कि लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. वहीं जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं.
लोकल लोगों को हो रही परेशानी: इसके अलावा सड़कों पर बाहरी क्षेत्रों में लगाई रेड लाइटें भी नहीं चल रही है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इससे राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ गई है. इस बारे में लोकल वाहन चालक विरेंद्र सांगवान का कहना है कि नगर परिषद की ओर से रेड लाइटों में गोलमाल किया गया है. कमीशन के चक्कर में सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है.
हादसों का बना रहता है खतरा: वहीं, नगर पार्षद सुधीर स्वामी ने इस पूरे मामले में कहा है कि यहां का विकास कागजों में सिमटा हुआ है. धरातल पर विकास होता तो ऐसे हालात नहीं होते. बता दें कि दादरी शहर में कई ऐसे जगह हैं, जहां सड़कों की हालत बद से बदतर है. इन जगहों पर बिल्कुल भी जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
नगर परिषद पर घोटाले का आरोप: लंबे समय से लोगों को यहां वाहन लेकर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कहीं पर सड़कों के बीच सीवर बना हुआ है. तो कहीं सड़क ऊपर-नीचे है. इसके साथ ही शहर के मिनी बाईपास की भी सड़कें जर्जर हाल में हैं. यहां से बड़े वाहनों का ज्यादा आना-जाना लगा रहता है. यहां हादसों का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने चरखी दादरी नगर परिषद पर घोटाले का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के भिवानी में छाया घना कोहरा, गाड़ियों की रोक डाली रफ्तार, लोग हुए परेशान