झज्जर: जिला मुख्यालय से बस के माध्यम से रोहतक रेलवे स्टेशन श्रमिकों को ले जाया जा रहा है. रोहतक से बिहार राज्य के अररिया जिला के लिए जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन में झज्जर के 1109 प्रवासी श्रमिकों को अपने घरों के लिए रवाना किया गया. वहीं 45 रोडवेज बस से भी करीब 1750 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्लस्टर के लिए रवाना किया गया.
डीसी खुद शेल्टर होम में रुके
डीसी जितेंद्र कुमार ने प्रवासी श्रमिकों को सुखद और स्वस्थ रहते हुए आर्थिक समृद्धि में भागीदार बने रहने का संदेश दिया. मौके पर मौजूद एसडीएम झज्जर शिखा, डीएसपी रणबीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पूरी सजगता के साथ सभी श्रमिकों को बसों में बैठाया.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाते हुए मास्क, पानी की बोतल और बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए गए. इतना ही नहीं डीसी खुद अस्थाई शेल्टर होम में रूके. और सभी श्रमिकों को रात्रि भोजन के साथ ही सुबह नाश्ता करा कर बसों में उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया.
श्रमिकों के चेहरे पर थी खुशी
इस दौरान श्रमिक भी काफी खुश दिखाई दिए. अपनों के पास जाने के लिए सभी श्रमिक बेहद उत्साहित थे. श्रमिकों ने सरकार और प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया. श्रमिकों का कहना था कि सरकार और प्रशाशन ने परिवार के सदस्यों की तरह उनका पालन-पोषण किया उन्हें हर सुविधाएं मुहैया करवाई और अब बिना किसी खर्चे के उन्हें अपनों के पास भेजा जा रहा है. इसके लिए प्रवासी मजदूरों ने सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम ने ली करवट, सुबह 8.30 बजे ही छाया अंधेरा