चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. पंचकूला, यमुनानगर और चंडीगढ़ में सुबह से ही बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं.
अगर बात चंडीगढ़ की करें तो रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे मौसम ने ऐसा मिजाज बदला कि दिन में ही अंधेरा छा गया. मौसम के बदले मिजाज की वजह से तेज हवाएं चली. आसमान में बिजली कड़कने के साथ ही बारिश हुई. अचानक बदले मौसम की वजह से सुबह ही अंधेरा छा गया.
यूं तो चंडीगढ़ में मौसम अपना स्वभाव बदलता रहता है, लेकिन रविवार को सुबह अचानक मौसम ने कुछ ऐसी करवट बदल ली कि आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ आसमान से बिजली कड़कती रही और झमाझम बारिश भी हुई. मौसम के बदले मिजाज की वजह से सुबह ही रात जैसा अंधेरा छा गया. सुबह ही गाड़ियों की लाइट जल गई और लोग भी घरों में सुबह-सुबह लाइट जलाने के लिए मजबूर हो गए.
ये भी पढ़िए: आतंकी रियाज नाइकू का मददगार मोस्ट वांटेड 'चीता' सिरसा से गिरफ्तार
यानी सुबह 8.30 बजे ही शहर में अंधेरा छा गया, हालांकि झमाझम बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली, लेकिन जिस तरीके से दिन में अंधेरा हो गया वो सभी को हैरान कर गया.बता दें कि मौसम पहले भी कई बार इस तरह का बनता है, लेकिन आज जिस तरह से सुबह-सुबह मौसम ने करवट बदली उसने मौसम तो सुहाना कर ही दिया, लेकिन लोग इस अंधेरे की वजह से सुबह-सुबह ही लाइट जलाने के लिए मजबूर हो गए.