चंडीगढ़ः हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. संक्रमितों की इस लिस्ट में कोरोना वॉरियर्स भी शामिल हैं. जिसमें पुलिसकर्मियों का नाम भी है. हरियाणा में कोरोना महामारी के चलते अब तक 12 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी है. हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि सहायता राशि के लिए सरकार को फाइल भेजी गई है.
हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने कहा है कि अभी तक पिछले आठ, नौ महीनों में कोरोना वायरस के समय में पुलिस के 2,433 जवान महामारी से संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 2,300 से ज्यादा ठीक हो चुके हैं. साथ ही 120 से ज्यादा पुलिस कर्मी अभी भी महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं.
राज्य सरकार को भेजी गई रिपोर्ट
इसके साथ ही अभी तक कोरोना महामारी की वजह से हरियाणा पुलिस के 12 जवानों की जान गई है. डीजीपी के मुताबिक उनके विभाग ने इन सभी मृतक पुलिसकर्मियों की फाइल राज्य सरकार को भेज दी है. जो आर्थिक सहायता राशि सरकार ने घोषित कि है, जैसे ही विभाग वो राशि मिलेगी वो तुरंत प्रभावित परिवारों को दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ PGI में 7 महीने बाद फिर शुरू हुआ ऑर्गन ट्रांसप्लांट, नवंबर में की गई 10 सर्जरी
पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना
इसके साथ ही डीजीपी ने पुलिस कर्मियों के इस महामारी में दिए गए योगदान की सरहाना करते हुए कहा कि पुलिस के जवानों ने इस महामारी में अपनी सेवाओं का योगदान दिया है वो अपने आप में प्रशंसनीय है. वे उनके इस योगदान को सलाम करते हैं.