चंडीगढ़: यूटी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को शहर में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए. वहीं 4 मरीज ठीक हो गए. जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. यूटी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 134 हो गई है.
रविवार को सेक्टर 7, सेक्टर 19, सेक्टर 21, सेक्टर 32, और सेक्टर 63 से कोरोना मरीज मिले. वहीं ठीक हुए मरीजों में से तेीन मरीज मणिमाजरा और एक मरीज सेक्टर 21 का रहने वाला है.
बता दें कि, चंडीगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 559 हो गई है. जिसमें से अब तक 417 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकी कोरोना की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक 9517 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 8966 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं दो सैंपलों को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकी 44 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: रविवार को भिवानी में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, 12 मरीज भी हुए ठीक