रेवाड़ी: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराई जा रही पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले बेरोजगार युवा पांच अंक पाने को लेकर शपथ बनवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर भीषण गर्मी में पसीना बहा रहे हैं. बता दें कि यह शपथ पत्र इसलिए जरूरी है कि जिस घर में कोई सरकारी नौकरी में नहीं होगा उसे पांच अंक अतिरिक्त दिए जायेंगे.
रेवाड़ी तहसील में लगी बेरोजगार युवाओं की लाइन भर्ती से पहले उन पांच अंको के लिए लगी है, जिसका गरीब परिवार के युवाओं को फायदा मिलेगा लेकिन प्रशासन की बदइन्तजामी के कारण युवा घंटों लाइन में खड़े होकर शपथ पत्र बनवाने के लिए मजबूर हैं.
तहसील में महिला और पुरुषों के लिए दो काउन्टर बनाये हैं, जहां शपथ पत्र बनाये जा रहे हैं. युवाओं का कहना है कि लोगों की संख्या ज्यादा है और काउन्टर कम हैं. प्रशासन की तरफ से ऐसे कोई इंतजाम नहीं किये गए जिससे इनको होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके. अब देखना होगा कि नौकरी पाने के लिए इन युवाओं को मुसीबतों से ऐसे ही दो-चार होना पड़ेगा या फिर प्रशासन की ओर से कुछ इंतजामात किये जायेंगे.