ETV Bharat / state

हुड्डा पर बेदी का पलटवार, हुड्डा-चौटाला देख लें 'तेल की धार' किधर गिर रही है

हुड्डा के 'तेल की धार' वाले बयान पर राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने तंज कसा और विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया.

कृष्ण कुमार बेदी, राज्यमंत्री
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 6:47 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में कांग्रेस के तेवर के साथ-साथ पार्टी की भाषा भी बदल गई है और अब विधानसभा चुनाव से पहले नए समीकरण बनने की सुगबुगाहट है. जिसे लेकर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.

महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान
हुड्डा ने महागठबंधन को लेकर गुरूवार को एक बड़ा बयान दिया था. हुड्डा ने कहा था कि 'तेल देखो फिर तेल की धार' यानि इंतजार करेंगे. जिसके बाद राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'दोनों पार्टियां देख रहीं तेल की धार किधर है ज्यादा'
उन्होंने कहा कि मुझे तो पता नहीं कि कौन, किस पार्टी में शामिल होगा. अभी तो वो तेल देख रहे हैं कि तेल की धार किधर ज्यादा है. जिस दिन हुड्डा-चौटाला ये तय कर लेंगे की तेल की धार कहां गिर रही है. तब हम देखेंगे कि मुकाबला किससे है.

'बीजेपी का नहीं है किसी से मुकाबला'
उन्होंने कहा कि इस वक्त बीजेपी का मुकाबला हरियाणा के किसी भी विपक्षी दल के साथ नहीं है.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में कांग्रेस के तेवर के साथ-साथ पार्टी की भाषा भी बदल गई है और अब विधानसभा चुनाव से पहले नए समीकरण बनने की सुगबुगाहट है. जिसे लेकर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.

महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान
हुड्डा ने महागठबंधन को लेकर गुरूवार को एक बड़ा बयान दिया था. हुड्डा ने कहा था कि 'तेल देखो फिर तेल की धार' यानि इंतजार करेंगे. जिसके बाद राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'दोनों पार्टियां देख रहीं तेल की धार किधर है ज्यादा'
उन्होंने कहा कि मुझे तो पता नहीं कि कौन, किस पार्टी में शामिल होगा. अभी तो वो तेल देख रहे हैं कि तेल की धार किधर ज्यादा है. जिस दिन हुड्डा-चौटाला ये तय कर लेंगे की तेल की धार कहां गिर रही है. तब हम देखेंगे कि मुकाबला किससे है.

'बीजेपी का नहीं है किसी से मुकाबला'
उन्होंने कहा कि इस वक्त बीजेपी का मुकाबला हरियाणा के किसी भी विपक्षी दल के साथ नहीं है.

Intro:हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने हुड्डा की तरफ से दिए जा रहे बयान पर हुड्डा को घेरते हुए कहा कि तेल की धार देखने का जो बयान दिया है ये देखना होगा कि हुड्डा चौटाला की पार्टी में शामिल होंगे या चौटाला परिवार हुड्डा में शामिल होगा । बेदी ने कहा कि अभी तेल की धार देख रहे है जिसदिन तेल की धार पड़ेगी उस दिन देखेगे की मुकाबला किसके साथ होगा । बेदी ने कहा आज बीजेपी का मुकाबला किसी पार्टी के साथ नही है । वहीं कृष्ण बेदी ने कहा कि मायावती ने राजकुमार सैनी को उसकी औकात बता दी है और पिछले दिनों चौटाला को उसकी औकात बता दी थी वह किसके साथ जाएंगे यह भी अभी गर्भ में है । बेदी ने कॉन्ग्रेस और इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सेवा की बात करते हैं जबकि यह चौधर की बात करते हैं रोहतक और बांगर की चौधर लाने की बात करते हैं मगर बाकी हरियाणा कहां जाएगा बेदी ने कहा हरियाणा की जनता ने 14 को स्वीकार करने के मूड में नहीं है और ना आज कोई चौधरी नजर आता है लोगों ने दो-दो बार चुनाव हराकर चौधर की बात करने वालों को घर बैठा दिया है , अब चौधरियों की नहीं सेवकों की जरूरत है जिसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 घंटे मौजूद है । मैं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में जो हुआ उस पर चुटकी लेते हुए कृष्ण बेदी ने कहा की वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेसी नेताओं को चेकिंग कर के जाने देना चाहिए जूते चप्पल भी निकलवा देना चाहिए बेदी ने कहा यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई हथियार ना ले कर चला जाए और गोलियां ना चला दे । बेदी ने कहा कि ली हमारी टीम ने 40 से 45 साल विपक्ष की राजनीति की और लंबे समय तक राजनीति की है बीजेपी और हमारी टीम चुनाव भी हार थी रही मगर ऐसी स्थिति हमारी कभी नहीं हुई । बेदी ने कहा कि यह लोग सत्ता के भूखे लोग हैं सत्ता के अलावा उनको कुछ नजर नहीं आता आज हरियाणा और देश की जनता ने इन्हें देख लिया है और इन्हें कोई मुंह लगाने को तैयार नहीं है ।


Body:हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तेल देखो तेल की धार देखो का जो बयान दिया है उसके बाद देखना होगा कि हुड्डा चौटाला की पार्टी में शामिल होंगे या चौटाला परिवार हुड्डा में शामिल होगा । फिलहाल बेदी ने कहा कि बीजेपी का हरियाणा में अभी किसी के साथ भी मुकाबला नजर नहीं आ रहा है बेदी ने कहा कि मायावती ने राजकुमार सैनी और चौटाला को उसकी औकात बता दी थी अब वह किसके साथ जाएगी यह भी गर्भ में है ।
वहीं कृष्ण बेदी ने कहा कि इन लोगों ने जिस तरह की विचारधारा को लोगों के सामने परोसने का काम किया है और चौधर लेकर आएंगे और चौधर की लड़ाई की बात की है लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खुद को प्रथम सेवक बताते हैं । बेदी ने कहा कि आप लोग चौधर स्वीकार करने के मूड में नहीं है और अब कोई चौधरी नजर नहीं आता बेदी ने कहा हम सेवा की बात करते हैं और यह चौधर की बात करते हैं यही कारण है कि लोगों ने तो दो बार चुनाव हरवा कर इन्हें घर बैठा दिया है अब चौधरियों की नहीं सेवकों की जरूरत है और सेवा करने के लिए मुख्यमंत्री 24 घंटे मौजूद हैं ।
भाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में जो हुआ उस पर भी कृष्ण बेदी ने चुटकी ली बेदी ने कहा कि जय तीरथ भैया कई बार धमकी दे चुके हैं कि पार्टी छोड़ देंगे बेदी ने सलाह दी कि बेगैरत जिंदगी जीने से अच्छा पार्टी छोड़ देनी चाहिए या कोई और रास्ता देख लेना चाहिए । वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए बेदी ने कहा कि हुड्डा में भी स्वाभिमान नजर नहीं आ रहा वह भी कई बार कांग्रेस छोड़ने की धमकी दे चुके हैं केंद्रीय नेतृत्व के सामने उन्हें नीचा दिखाया जा चुका है । कृष्ण बेदी ने कहा कि रोहतक टशन को लेकर मशहूर था कहा जाता था कि अणंख कोई आदमी है तो वह रोहतक में बसता है मगर मुझे नहीं लगता कि हुड्डा की अणंख कहां मर गई ।
बाइट - कृष्ण बेदी , राज्यमंत्री हरियाणा


Conclusion:भाई कृष्ण बेदी ने कहां की है बीजेपी का दरवेश पार्टी है और जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर बीजेपी को शिखर पर ले जाने का काम किया पहली बार ऐसे कार्यकर्ताओं के अभिनंदन की शुरुआत की गई है । बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन अलग है जिसमें कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने की नई परंपरा शुरू की गई है बेदी ने कहा कि शुरुआत से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है और यह उत्साह लंबे समय तक बना रहे इसकी सोच लेकर चले हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.