ETV Bharat / state

मंत्री कर्णदेव कंबोज ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद, अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट - hefed

ईटीवी भारत की मुहिम आखिरकार रंग लाई है. सरकार के लाख दावों के बाद भी हर साल लाखों टन अनाज बारिश में बर्बाद हो जाता है. इसी अनाज को बचाने के मकसद से ईटीवी भारत ने मुहिम चलाई है 'ऑपरेशन गोदाम'. इस मुहिम की हरियाणा के सरकार के मंत्री तारीफ कर रहे हैं.

news impact
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:29 PM IST

चंडीगढ़: 'ऑपरेशन गोदाम' के जरिए हमने हरियाणा के तमाम जिलों के गोदामों में खुले में रखे अनाज की खबर प्रमुखता से उजागर की. लगभग हर जिले में लाखों टन अनाज खुले में रखा हुआ है. पहले तो सरकार के मंत्री ये दावे करते रहे कि पिछले 3 साल में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ लेकिन हमारी ये मुहिम सरकार तक पहुंची और मंत्री कर्ण देव कंबोज ने खुद ईटीवी की खबर देखी और ईटीवी भारत को धन्यवाद देते मुहिम की तारीफ की. इसके साथ ही संबंधित आधिकारियों से रिपोर्ट तलब भी की.

यहां देखें वीडियो.

इस स्पेशल कवरेज में हम आपको गोदामों में रखे अनाज की स्थिति से रूबरू करा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि अन्नदाता द्वारा उगाए इस अनाज को बारिश से भीगने से बचाया जाए और किसानों की मेहनत और गरीबों का निवाला बचाने की ये कोशिश, ईटीवी भारत की ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि किसानों की मेहनत और गरीबों का निवाला लापरवाह प्रशासन तंत्र की भेंट ना चढ़े.

चंडीगढ़: 'ऑपरेशन गोदाम' के जरिए हमने हरियाणा के तमाम जिलों के गोदामों में खुले में रखे अनाज की खबर प्रमुखता से उजागर की. लगभग हर जिले में लाखों टन अनाज खुले में रखा हुआ है. पहले तो सरकार के मंत्री ये दावे करते रहे कि पिछले 3 साल में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ लेकिन हमारी ये मुहिम सरकार तक पहुंची और मंत्री कर्ण देव कंबोज ने खुद ईटीवी की खबर देखी और ईटीवी भारत को धन्यवाद देते मुहिम की तारीफ की. इसके साथ ही संबंधित आधिकारियों से रिपोर्ट तलब भी की.

यहां देखें वीडियो.

इस स्पेशल कवरेज में हम आपको गोदामों में रखे अनाज की स्थिति से रूबरू करा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि अन्नदाता द्वारा उगाए इस अनाज को बारिश से भीगने से बचाया जाए और किसानों की मेहनत और गरीबों का निवाला बचाने की ये कोशिश, ईटीवी भारत की ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि किसानों की मेहनत और गरीबों का निवाला लापरवाह प्रशासन तंत्र की भेंट ना चढ़े.

Intro:चंडीगढ, देश का किसान खेतो में कड़ी महंत करता है, ताकि अपने सोने जैसे अनाज से देश की जनता का पेट भरा जा सके । किसान की इस महंत को देश की जनता तक पहुचाने के लिए सरकार का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अहम भूमिका निभाता है । विभाग किसान का अनाज खरीदता है और अपने गोदामों में स्टोर करता है ताकि अगली फसल तक अनाज की पूर्ति की जा सके ।

विभाग द्वारा किए गए इस भंडारण में किसी कारण से यह अनाज खराब न हो इस पर विभाग किस तरह के बंदोबस्त करता है और यह बेशकीमती अनाज खराब न हो व कहा विभाग की कमी रह गई इस को लेकर Etv भारत ने एक विशेष मुहिम ( ऑपरेशन गोदाम ) चलाई है ।

इस मुहिम के तहत Etv भारत का संवाददाता इस मानसून के मौसम में प्रत्येक जिले में अपनी नजर गड़ाए है कि अन्नदाता की महंत किसी भी कारण व कही भी खराब न हो । इसी कड़ी के तहत चलाई गई मुहिम को देखते हुए प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री कर्णदेव कंबोज ने Etv भारत का धन्यवाद के साथ बधाई भी दी कि सरकार का इस ओर ध्यान दिलवाया ।


प्रदेश में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है


Body:खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा इस बरसाती मौसम में अनाज को सुरक्षित रखने के लिए किस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं इसके लिए ईटीवी भारत की टीम विभाग के मंत्री के पास पहुंची और उनसे इस और क्या व्यवस्थाएं की गई हैं उसके बारे में जाना । विभाग के मंत्री करण देव कंबोज ने बताया कि गेहूं की इस बार प्रदेश में बंपर पैदावार रही है । बंपर फसल होने की वजह से काफी गेहूं हमें इस समय खुले में भी लगाना पड़ा है और बरसाती मौसम होने की वजह से हमने इसके रखरखाव कि सही तरीके से व्यवस्था की हुई है खुले में जितना भी अनाज लगा हुआ है इसका प्रॉपर ध्यान रखा जा रहा है । विभाग की इस तरह के अनाज पर पूरी नजर रखी जा रही है क्योंकि पिछले 1 सप्ताह से हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है । उन्होंने कहा कि ऐसे स्टॉक को बचाने के लिए एक्स्ट्रा उपाय भी किए जा रहे हैं अभी हमारे पास आपके माध्यम से एक मामला भिवानी का आया है जिस पर हम ने संज्ञान लिया है, इस पर हमें जानकारी मिली है कि किसी भी तरह के कारण अनाज को नुकसान नहीं हुआ है सारा अनाज हमारा सुरक्षित है । कांबोज ने कहा कि निरंतर हमारे अधिकारी इस पर लगे हुए हैं कहीं भी इस प्रकार की कोताही न बरती जाए ।


Conclusion:करण देव कंबोज ने ईटीवी भारत की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम के लिए धन्यवाद किया और कहा कि मैं इस तरह की मुहिम के लिए आभार व्यक्त करता हूं इससे जनता तक इस तरह की सभी बातें पहुंचती और सरकार के लिए भी एक दिशा निर्देश का काम होता है । मैं ईटीवी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और बधाई भी देता हूं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.