चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. ये सत्र 27 फरवरी तक चलेगा और हरियाणा का बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा. आज की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू होगी जिसकी हर अपडेट आप यहां पढ़ सकते हैं.
आज डबल सीटिंग होगी, सत्र की कार्यवाही रात 8 बजे तक भी चल सकती है. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पास होने तक तीसरे दिन की कार्यवाही चलेगी.
सदन में विपक्षी पार्टियों की तरफ से अलग-अलग मुद्दों को लेकर दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष की तरफ से मांग उठाई जा सकती है. वहीं आज सदन में हंगामा हो सकता है.