भिवानी: मई के आखिरी हफ्ते में गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली है. दरअसल, रविवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चली हैं. अगर बात भिवानी की करें तो यहां भी मौसम ने अचानक करवट ली और हल्की बारिश (light rain bhiwani) के साथ तेज हवाएं चलने लगी.
दरअसल, देर रात से ही हरियाणा में मौसम का बदलना शुरू हो गया था. देर रात पंचकूला, कुरुक्षेत्र और चंडीगढ़ में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है. जिसके चलते मौसम में बदलाव हो गया है. हरियाणा के कई हिस्सों में तेज हवाएं सुबह से ही चल रही है.
ये भी पढ़िए: Haryana Weather Update: हरियाणा में आज धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी के आसार
अगले चार दिम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में यास तूफान का असर दिख रहा है. जिस वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. प्रदेश में अगले चार दिनों तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़िए: वीकेंड पर सुहावना रहेगा 'सिटी ब्यूटीफुल' चंडीगढ़ का मौसम, तीन दिन लगातार होगी बारिश