भिवानी: भिवानी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत (bhiwani accident women death) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रही दो महिलाएं सुंगरपुर के समीप ट्राले की चपेट आ गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से ट्राला ड्राइवर फरार है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों व ट्राले को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में महेंद्र का कहना है कि वह रविवार को गांव से अपने खेत में तोशाम रोड की तरफ जा रहा था. गांव सुंगरपुर की 55 वर्षीय धन्नी व 25 वर्षीय कमलेश सड़क के किनारे हरा चारा रखकर आराम कर रही थी. तभी तोशाम की तरफ से आ रहे एक ट्राले ने रोड से नीचे की ओर साइड काटते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद वह भागकर मौके पर पहुंचा तो तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- हिसार में स्कूटी सवार युवकों को ट्रक ने लिया चपेट में, एक की गर्दन हुई धड़ से अलग
इसकी सूचना तुरंत परिवार वालों और पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिलाओं का भिवानी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. इस बारे में कैरू पुलिस चौकी प्रभारी मनीष वालिया का कहना है कि सुंगरपुर के समीप ट्राले की चपेट में आने से सुंगरपुर की धन्नी व कमलेश की मौत हुई है. ट्राला कब्जे में लिया गया है, लेकिन चालक फरार है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.