भिवानी: भिवानी-लोहारू रोड पर बुधवार देर रात भिवानी की ओर से आ रही कार ने दो अलग-अलग बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम राकेश बताया जा रहा है.
अन्य तीन घायलों को भिवानी के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई के लिए रैफर कर दिया. जिसमें एक घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा-कर शव परिजनों को सौप दिया.