भिवानी: पुलिस की ओर से 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है. जिसमें पहले दिन भिवानी पुलिस लाइन में स्थित स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई थी और दूसरे दिन पुलिस बैंड ने देशभक्ति धुन बजाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि देश में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. 21 अक्टूबर 1959 को करम सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों का समूह उत्तर पूर्वी लद्दाख गश्त कर रहा था, तभी चीनी सेना ने उन पर हमला बोल दिया था. जवानों ने बहादुरी से चीनी सेना का सामना किया और अपने प्राणों की आहूति देकर पुलिस पोस्ट की रक्षा की थी. उनकी याद में हर साल ये दिवस मनाया जाता है.
ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांड: बल्लभगढ़ में फिर बलि चढ़ी एक बेटी, देखिए दिल दहला देने वाली पूरी वारदात
इसी के तहत आज वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने स्वरूप पुलिस बैंड ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर देशभक्ति की धुन बजाकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भिवानी पुलिस की ओर से 31 अक्टूबर तक पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस बैंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मकसद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है.