ETV Bharat / state

स्कूल से घर के लिए ऑल्टो में निकली थी शिक्षिका, कार में मिले जूते और दुपट्टा, नहीं लगा सुराग - शिक्षिका अपहरण सिधवना ओबरा गांव0

भिवानी के लोहारू के सिधनवा गांव में शिक्षिका दो दिन से लापता है. पिता ने शिक्षिका के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

teacher kidnapped Loharu Bhiwani
teacher kidnapped Loharu Bhiwani
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 12:02 PM IST

भिवानी: लोहारू के सिधनवा ओबरा गांव की शिक्षिका दो दिन से लापता है. मंगलवार सुबह 25 वर्षीय शिक्षिका अपनी ऑल्टो कार में स्कूल से घर के लिए निकली थी, जिसके बाद उसकी कार गांव और स्कूल के बीच मिली. कार में शिक्षका का दुपट्टा और जूते मिले हैं.

शिक्षिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला बहल थाने में दर्ज किया है. पुलिस शिक्षिका के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.

बताया जा रहा है कि शिक्षिका मंगलवार दोपहर को स्कूल में गई थी. सुबह 11:35 बजे वो स्कूल से घर के लिए निकल गई. दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर उसने अपने पिता को फोन किया. पिता ने कहा कि कॉल केवल 7 सेकेंड की थी, जिसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया. वो काफी घबराई हुई थी. पापा-पापा बोल रही थी. अन्य लोगों की आवाजें आ रही थीं.

शिक्षिका के पिता ने कहा कि उन्होंने स्कूल में फोन किया तो पता चला कि वो जा चुकी हैं. जबकि स्कूल से घर तक का रास्ता 20 मिनट का है. वे खुद स्कूल की ओर गए तो कार रास्ते में मिली. शिक्षिका के पिता ने बताया कि करीब ढाई साल पहले बेटी के वॉट्सएप पर मैसेज आया था कि गाड़ी चलाकर एटीट्यूड दिखाना अच्छी बात नहीं हैं, ये छोड़ दे.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: 6 साल की बच्ची से रेप के दोषी को 25 साल की सजा

शिक्षिका के पिता ने कहा कि बेटी ने ये बात उनको बताई. जिसके बाद पिता ने उसे नंबर को ब्लॉक कर देने को कहा. उसके बाद अलग-अलग नंबरों से मैसेज आने लगे, मैसेज और कॉल करने वाला जांच में सिधनवा निवासी 11वीं कक्षा का छात्र मिला. इसके बाद मामला शांत हो गया.

भिवानी: लोहारू के सिधनवा ओबरा गांव की शिक्षिका दो दिन से लापता है. मंगलवार सुबह 25 वर्षीय शिक्षिका अपनी ऑल्टो कार में स्कूल से घर के लिए निकली थी, जिसके बाद उसकी कार गांव और स्कूल के बीच मिली. कार में शिक्षका का दुपट्टा और जूते मिले हैं.

शिक्षिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला बहल थाने में दर्ज किया है. पुलिस शिक्षिका के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.

बताया जा रहा है कि शिक्षिका मंगलवार दोपहर को स्कूल में गई थी. सुबह 11:35 बजे वो स्कूल से घर के लिए निकल गई. दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर उसने अपने पिता को फोन किया. पिता ने कहा कि कॉल केवल 7 सेकेंड की थी, जिसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया. वो काफी घबराई हुई थी. पापा-पापा बोल रही थी. अन्य लोगों की आवाजें आ रही थीं.

शिक्षिका के पिता ने कहा कि उन्होंने स्कूल में फोन किया तो पता चला कि वो जा चुकी हैं. जबकि स्कूल से घर तक का रास्ता 20 मिनट का है. वे खुद स्कूल की ओर गए तो कार रास्ते में मिली. शिक्षिका के पिता ने बताया कि करीब ढाई साल पहले बेटी के वॉट्सएप पर मैसेज आया था कि गाड़ी चलाकर एटीट्यूड दिखाना अच्छी बात नहीं हैं, ये छोड़ दे.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: 6 साल की बच्ची से रेप के दोषी को 25 साल की सजा

शिक्षिका के पिता ने कहा कि बेटी ने ये बात उनको बताई. जिसके बाद पिता ने उसे नंबर को ब्लॉक कर देने को कहा. उसके बाद अलग-अलग नंबरों से मैसेज आने लगे, मैसेज और कॉल करने वाला जांच में सिधनवा निवासी 11वीं कक्षा का छात्र मिला. इसके बाद मामला शांत हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.