भिवानी: जिले में परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. सैनी कल्याण परिषद और ढाणी गांव खुशहाल की ग्राम पंचायत द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में छात्र अमित सैनी को सम्मानित किया गया.
बता दें कि अमित सैनी द्वारा प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने व अन्य नौ छात्रों द्वारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक प्राप्त करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सैनी कल्याण परिषद के प्रधान सत्यनारायण सैनी ने इस सम्मान समारोह में कहा कि ये बड़े ही गौरव की बात है कि अमित सैनी ने प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
इसके अलावा नौ छात्रों ने भी 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर अपने गांव, माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें, ताकि वे आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रिकॉर्ड रूप से बढ़ी कपास की खेती, इस योजना का दिखा असर, देखिए ये रिपोर्ट
उपप्रधान राजकुमार सैनी ने कहा कि अमित सैनी ने गांव एंव समाज का नाम रोशन किया है. अमित सैनी ने पूरे हरियाणा प्रदेश में 12वीं कक्षा में विज्ञान में दूसरा स्थान व भिवानी जिले में पहला स्थान हासिल कर समाज व गांव का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, उनमें मोहित सैनी, तुषार सैनी, रोबिन सैनी, पूनम सैनी, पवन सैनी, सौरभ सैनी, निकेतन सैनी, सुमित सैनी, पंकज सैनी शामिल हैं.