रोहतक: ये मामला सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव का है. जहां 10 फरवरी की रात को एक परिवार अपने 24 वर्षीय भूपेंद्र नाम युवक की शादी को लेकर आए लगन के कार्यक्रम में व्यस्त थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात जब एक परिवार के सदस्य अपने घर पहुंचे तो उन्होंने जो देखा वो हैरान करने वाला था.
घरवालों ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके 24 वर्षीय चाचा भूपेंदर को आपत्तिजनक हालत में देखा. जिसकी शादी 14 फरवरी को होनी थी. यह सब देख कर परिजनों ने युवक के साथ नाबालिग लड़की को धमकाया तो नाबालिग लड़की ने शर्मसार होकर घर के बाहर बने कुएं में छलांग लगा दी. कुआं बहुत गहरा था,लेकिन उसमें पानी नहीं था इसलिए नाबालिग लड़की को काफी चोट भी आई.
परिजनों ने नाबालिग लड़की को कुंए से निकाला और भिवानी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर गए. उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान लड़की ने 11 फरवरी को ही दम तोड़ दिया. पीजीआई से सूचना पाकर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को 12 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया.
सदर थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि मृतक नाबालिग लड़की की मौत और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर परिजनों की शिकायत पर उन्होंने आरोपी युवक भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.