ETV Bharat / state

भिवानी में जमीनी विवाद को लेकर दुकानों में की तोड़फोड़, नाराज दुकानदारों ने लगाया जाम

Bhiwani Crime News: भिवानी में जमीनी विवाद को लेकर पांच दुकानों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. तोड़फोड़ से गुस्साए दुकानदारों ने भिवानी के 709-ई राष्ट्रीय राजमार्ग बावड़ी गेट पर जाम लगा दिया. वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Bhiwani shops fight
Bhiwani shops fight
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:27 PM IST

भिवानी: बावड़ी गेट पर आज जमीनी विवाद के चलते पांच दुकानों में करीब दो दर्जन युवक पहुंचे और दुकानों के अंदर रखे सामान को बाहर फेंककर तोड़फोड़ की. ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस पहुंची तब तक तोड़फोड़ करने वाले युवक मौके से फरार हो गए. जिससे गुस्साए दुकानदारों ने भिवानी के 709-ई राष्ट्रीय राजमार्ग बावड़ी गेट पर जाम लगा दिया. जिसके चलते वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

हरियाणा रोडवेज बस, स्कूली बसों में सफर करने वाले यात्रियों व विद्यार्थियों को भी गर्मी के इस मौसम में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत से बात की, तब जाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाया. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला भिवानी के बावड़ी गेट पर स्थित करीब 800 गज से अधिक जमीन से जुड़ा है और इस जमीन पर दो गुटों के द्वारा मालिकाना हक जताया जाता है. जिसके चलते आज एक गुट के द्वारा यहां हंगामा किया गया तथा तोड़फोड़ की गई.

भिवानी में जमीनी विवाद को लेकर दुकानों में की तोड़फोड़, नाराज दुकानदारों ने लगाया जाम

इस बारे में दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि बावड़ी गेट पर उनकी पांच दुकानें हैं, जो करीब वर्ष 1920 से उनके कब्जे में हैं. उनका आरोप है कि कुछ व्यक्ति नगर परिषद में फर्जी रजिस्ट्री बनाकर उनकी दुकानों पर कब्जा करना चाहते हैं. बार-बार उन्हें धमकी दी जाती है और आज उनकी दुकानों में करीब दो दर्जन युवक पहुंचे और उनका सामान बाहर फेंक दिया. साथ ही तोड़फोड़ की गई है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: बेल बजाकर बिजनेसमैन के घर में घुसे बदमाश, बंदूक की नोंक पर लूट लिए पचास हजार

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक से भी मिले हैं और नजदीक की चौकी में भी सूचना दी गई है कि उन्हें बार-बार धमकी दी जाती है, लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें यहां पांच दुकानों में तोड़फोड़ की सूचना मिली. जिसके चलते यहां पर दुकानदारों ने रोड जाम कर दिया. सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और रोड जाम को खुलवाया गया. मामले की तहकीकात की जा रही है कि यहां पर जो दुकानों में तोड़फोड़ की गई है आखिर वह लोग कौन थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

भिवानी: बावड़ी गेट पर आज जमीनी विवाद के चलते पांच दुकानों में करीब दो दर्जन युवक पहुंचे और दुकानों के अंदर रखे सामान को बाहर फेंककर तोड़फोड़ की. ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस पहुंची तब तक तोड़फोड़ करने वाले युवक मौके से फरार हो गए. जिससे गुस्साए दुकानदारों ने भिवानी के 709-ई राष्ट्रीय राजमार्ग बावड़ी गेट पर जाम लगा दिया. जिसके चलते वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

हरियाणा रोडवेज बस, स्कूली बसों में सफर करने वाले यात्रियों व विद्यार्थियों को भी गर्मी के इस मौसम में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत से बात की, तब जाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाया. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला भिवानी के बावड़ी गेट पर स्थित करीब 800 गज से अधिक जमीन से जुड़ा है और इस जमीन पर दो गुटों के द्वारा मालिकाना हक जताया जाता है. जिसके चलते आज एक गुट के द्वारा यहां हंगामा किया गया तथा तोड़फोड़ की गई.

भिवानी में जमीनी विवाद को लेकर दुकानों में की तोड़फोड़, नाराज दुकानदारों ने लगाया जाम

इस बारे में दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि बावड़ी गेट पर उनकी पांच दुकानें हैं, जो करीब वर्ष 1920 से उनके कब्जे में हैं. उनका आरोप है कि कुछ व्यक्ति नगर परिषद में फर्जी रजिस्ट्री बनाकर उनकी दुकानों पर कब्जा करना चाहते हैं. बार-बार उन्हें धमकी दी जाती है और आज उनकी दुकानों में करीब दो दर्जन युवक पहुंचे और उनका सामान बाहर फेंक दिया. साथ ही तोड़फोड़ की गई है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: बेल बजाकर बिजनेसमैन के घर में घुसे बदमाश, बंदूक की नोंक पर लूट लिए पचास हजार

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक से भी मिले हैं और नजदीक की चौकी में भी सूचना दी गई है कि उन्हें बार-बार धमकी दी जाती है, लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें यहां पांच दुकानों में तोड़फोड़ की सूचना मिली. जिसके चलते यहां पर दुकानदारों ने रोड जाम कर दिया. सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और रोड जाम को खुलवाया गया. मामले की तहकीकात की जा रही है कि यहां पर जो दुकानों में तोड़फोड़ की गई है आखिर वह लोग कौन थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.