ETV Bharat / state

भिवानी: बवानीखेड़ा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर - bhiwani road accident

बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर हादसा हुआ. कार बजीणा से बवानीखेड़ा की तरफ आ रही थी. कार में एक युवक सवार था, जो बैंक में नौकरी करता है. बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी.

road accident on bawani khera road bhiwani
अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 5:35 PM IST

भिवानी: जिले के बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर बवानीखेड़ा की तरफ आ रही कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक कार बजीणा से बवानीखेड़ा की तरफ आ रही थी. कार में एक युवक सवार था, जो बैंक में नौकरी करता है. बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ग्रामीणों मे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर किया गया है.

तोशाम-बवानीखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसा

ये भी पढ़िए: दूर के रिश्तेदार की शिकार बनी युवती, नशा देकर पहले किया दुष्कर्म फिर शादी

युवक को गंभीर हालत में हिसार किया गया रेफर

वही पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल युवक के भाई सतबीर ने बताया कि उसका भाई ओल्टो कार में सवार होकर बजीना से बवानीखेड़ा आ रहा था. सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे हैं. वहीं पहले उसके भाई को तोशाम के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे हिसार रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़िए: नशे में धुत्त हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने ली व्यक्ति की जान, हादसे के बाद मौक से फरार

भिवानी: जिले के बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर बवानीखेड़ा की तरफ आ रही कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक कार बजीणा से बवानीखेड़ा की तरफ आ रही थी. कार में एक युवक सवार था, जो बैंक में नौकरी करता है. बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ग्रामीणों मे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर किया गया है.

तोशाम-बवानीखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसा

ये भी पढ़िए: दूर के रिश्तेदार की शिकार बनी युवती, नशा देकर पहले किया दुष्कर्म फिर शादी

युवक को गंभीर हालत में हिसार किया गया रेफर

वही पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल युवक के भाई सतबीर ने बताया कि उसका भाई ओल्टो कार में सवार होकर बजीना से बवानीखेड़ा आ रहा था. सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे हैं. वहीं पहले उसके भाई को तोशाम के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे हिसार रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़िए: नशे में धुत्त हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने ली व्यक्ति की जान, हादसे के बाद मौक से फरार

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 29 नवंबर।
तोशाम बवानीखेड़ा मार्ग पर सडक़ हादसा
अज्ञात वाहन की टक्कर से आल्टो गाडी में सवार एक युवक घायल
हादसे में गाड़ी में सवार युवक घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी
भिवानी जिला के बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर बवानीखेड़ा की तरफ आ रही आल्टो गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमे गाड़ी में सवार युवक घायल हो गया। हादसे मे घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से तोशाम स्थित अस्पताल में ले जाया गया।
Body: जानकारी के अनुसार एक गांव बजीणा से बवानीखेड़ा की तरफ आ रही एक ऑल्टो गाडी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार युवक घायल हो गया। हादसे में घायल युवक बैंककर्मी बताया जा रहा है, जो कि बवानीखेड़ा में ही बैंक में कार्य करता था। वही इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वही हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी मामले की जांच में जुटे हुए है।
Conclusion: घायल युवक के भाई सतबीर ने बताया कि इस हादसे में घायल उसका भाई घायल हो गया, जो कि बजीना से बवानीखेड़ा अपनी आल्टो गाड़ी में सवार हो आ रहा था। किसी से उन्हे इस हादसे की सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घायल को तोशाम के अस्पताल लेकर गए, जहां से उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। वही हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुची तथा मामले की जांच में जुट गई है।
बाईट : सतबीर सिंह घायल युवक का भाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.