भिवानी: राहगीरी में कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या मेंमें शिरकत की. इस मौके पर प्रशासन द्वारा संगीत, योगा, सांस्कृतिक गतिविधियां, रस्सा-कस्सी, मटका दौड़ सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करवाई गई.
प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम का संचालन कर रहे भिवानी के डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ाना है तथा प्रशासन की तरफ से ऐसा मंच तैयार करना है, जहां विभिन्न वर्गो के लोग एक मंच पर एकत्रित होकर हंसी-ठिठौली कर सकें.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को ठीक रखने में गाने, दौडने, योगा करने और विचारों को शुद्ध करने की बहुत आवश्यकता है.