ETV Bharat / state

भिवानीः धरना स्थल पर जाकर पीटीआई टीचर्स को बहनों ने बांधी राखी

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 4:59 PM IST

रक्षाबंधन पर्व पर भिवानी में पीटीआई शिक्षकों की बहनों ने धरना स्थल पर ही अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी और सरकार से उनको बहाल करने की मांग की.

pti teachers protest in bhiwani on raksha bandhan festival
रक्षाबंधन पर्व पर भिवानी में पीटीआई शिक्षकों का प्रदर्शन

भिवानी: रक्षाबंधन पर्व पर भी हरियाणा शारीरिक शिक्षक जिले के लघु सचिवालय के बाहर डटे रहे और सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे. हरियाणा शारीरिक शिक्षकों की बहनों ने अपने भाई की कलाई पर धरना स्थल पर ही राखी बांधकर सरकार से उनकी बहाली की मांग की. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग सिंह जांगड़ा ने किया.

उन्होंने कहा कि जींद में बर्खास्त कर्मचारियों के समर्थन में खाप पंचायतों और अन्य जनसंगठनों द्वारा किए प्रदर्शन किया था. जिस दौरान चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक और सरकार में सांझेदार सोमबीर सांगवान ने कहा था कि वे मुख्यमंत्री के साथ मध्यस्थता करके कर्मचारियों की नौकरी बहाल करवाऐंगे, लेकिन अभी तक उनके यहां से कोई सकारात्मक जवाब ना आने से कर्मचारियों में उनके प्रति रोष है.

उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. सरकार आए दिन झूठे वायदे करती रहती है. इसका ताजा उदाहरण हरियाणा शारीरिक शिक्षक हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में लगे 1983 पीटीआई को भी अब सरकार ने पढ़े-लिखे बेरोजगारों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी बहाली नहीं हुई, तो वे जनसंगठनों के साथ मिलकर एक बार फिर से सरकार को ललकारेंगे.

ये भी पढ़ें: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया भिवानी में प्रदर्शन, जींद में हुए लाठीचार्ज की निंदा

भिवानी: रक्षाबंधन पर्व पर भी हरियाणा शारीरिक शिक्षक जिले के लघु सचिवालय के बाहर डटे रहे और सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे. हरियाणा शारीरिक शिक्षकों की बहनों ने अपने भाई की कलाई पर धरना स्थल पर ही राखी बांधकर सरकार से उनकी बहाली की मांग की. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग सिंह जांगड़ा ने किया.

उन्होंने कहा कि जींद में बर्खास्त कर्मचारियों के समर्थन में खाप पंचायतों और अन्य जनसंगठनों द्वारा किए प्रदर्शन किया था. जिस दौरान चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक और सरकार में सांझेदार सोमबीर सांगवान ने कहा था कि वे मुख्यमंत्री के साथ मध्यस्थता करके कर्मचारियों की नौकरी बहाल करवाऐंगे, लेकिन अभी तक उनके यहां से कोई सकारात्मक जवाब ना आने से कर्मचारियों में उनके प्रति रोष है.

उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. सरकार आए दिन झूठे वायदे करती रहती है. इसका ताजा उदाहरण हरियाणा शारीरिक शिक्षक हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में लगे 1983 पीटीआई को भी अब सरकार ने पढ़े-लिखे बेरोजगारों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी बहाली नहीं हुई, तो वे जनसंगठनों के साथ मिलकर एक बार फिर से सरकार को ललकारेंगे.

ये भी पढ़ें: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया भिवानी में प्रदर्शन, जींद में हुए लाठीचार्ज की निंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.