भिवानी: सोमवार को प्रदेश भर में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर सभी 90 विधायकों के निवास पर जाकर प्रदर्शन किया और अपनी बहाली की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
इसी के तहत उन्होंने भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ को भी ज्ञापन सौंपा. इस प्रदर्शन में पीटीआई अध्यापकों के साथ सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा कर्मचारी महासंघ, सीटी, इंटक सहित कई कर्मचारी संगठन शामिल हुए.
प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा ने कहा कि सरकार ने पीटीआई टीचरों को हटाकर उन्हें घर से बेघर कर दिया. इसलिए उनकी नौकरी बहाली की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.
उन्होंने कहा कि वे अपने आंदोलन को मजबूत करने के लिए खापों का समर्थन ले रहे हैं. इसी कड़ी में खापों को साथ लेकर 18 जुलाई को जींद में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा और आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.
भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि कर्मचारियों ने मांग पत्र दिया है. उनके मांग पत्र को सरकार को भेजा जाएगा और वे आज खुद भी जाकर मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से मुलाकात करेंगे.