भिवानी: बिजली की रीडिंग की शिकायत को लेकर निगम के चक्कर लगाने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. अब प्रदेश में बिजली के प्रीपेड और पोस्टपेड मीटर लगेंगे. इससे उपभोक्ताओं को राहत तो मिलेगी साथ ही निगम की भी परेशानियां कम हो जाएंगी और उन्हें भी रीडिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा.
बता दें कि, शुरूआत में 10 लाख बिजली के मीटर लगाए जाएंगे. भिवानी में ये मीटर अब लगने भी शुरू हो गए हैं. इसे स्मार्ट मीटर के नाम की संज्ञा दी गई है. इस मीटर के लगने के बाद लोगों की रीडिंग कम और ज्यादा आने की शिकायत भी दूर हो जाएंगी.
भिवानी के बिजली निगम के एक्सईएन रवींद्र घनघस ने बताया कि केंद्र सरकार की ये स्कीम है. केंद्र सरकार ने इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी एसएलसी कंपनी को दिया है. उन्होंने बताया कि इस मीटर के लगने के बाद उपभोक्ताओं की शिकायत काफी कम होंगी. बिजली की चोरी पर भी रोक लगेगी.
उन्होंने बताया कि इस मीटर के बाद उपभोक्ताओं के पास विकल्प होंगे कि वो प्रीपेड मोबाइल की तरह उसमें बैलेंस डलवा सकता है या फिर पोस्टपेड की तरह बाद में बिजली की खपत का बिल भर सकता है. प्रीपेड के लिए अलग से सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें उपभोक्ता अपनी सारी शिकायत का निवारण भी करवा सकेंगे.