ETV Bharat / state

जींदः कबड्डी खिलाड़ी की ईमानदारी, पैसों से भरा पर्स मिला लेकिन उसने लौटा दिया - ईमानदारी

जींद के जुलाना में एक खिलड़ी को रुपयों से भरा पर्स मिला. खिलाड़ी ने ईमानदारी दिखाते हुए पर्स को रुपयों सहित वापस कर दिया.

पैसे से भरा पर्स वापस करता खिलाड़ी
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 6:11 PM IST

जींद: जुलाना में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर सब कह रहे हैं कि ईमानदारी आज भी जिंदा है. एक कबड्डी खिलाड़ी को नए बस स्टैंड के पास एक पर्स पड़ा मिला. पर्स में 36 हजार रुपये और बैंक के अन्य जरूरी कागजात थे.

क्लिक कर देखें वीडिया

खिलाड़ी ने कागजात देखकर पर्स वाले आदमी से सम्पर्क किया. पर्स का मालिक आया. खिलाड़ी ने उस आदमी को सही सलामत रुपये और कागजों सहित उसका पर्स वापस कर दिया. उस आदमी ने खिलाड़ी का धन्यवाद किया. उसकी ईमानदारी की जमकर तारीफ की.

जींद: जुलाना में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर सब कह रहे हैं कि ईमानदारी आज भी जिंदा है. एक कबड्डी खिलाड़ी को नए बस स्टैंड के पास एक पर्स पड़ा मिला. पर्स में 36 हजार रुपये और बैंक के अन्य जरूरी कागजात थे.

क्लिक कर देखें वीडिया

खिलाड़ी ने कागजात देखकर पर्स वाले आदमी से सम्पर्क किया. पर्स का मालिक आया. खिलाड़ी ने उस आदमी को सही सलामत रुपये और कागजों सहित उसका पर्स वापस कर दिया. उस आदमी ने खिलाड़ी का धन्यवाद किया. उसकी ईमानदारी की जमकर तारीफ की.

Intro:
एंकर  

जींद के जुलाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर सब कह रहे है आज भी जिंदा है ईमानदारी आज भी जिंदा है ईमानदारी ,, एक खेल अकेडमी में अपने खेल की प्रेक्टिस करने वाले कब्बडी खिलाड़ी को शनिवार की रात को नए बस स्टैंड के पास एक पर्स पड़ा मिला जिसमे 36000 रुपये नगद ओर बैंक के व अन्य जरूरत के कागजात थे ।खिलाड़ी ने कागजात देखकर पर्स वाले आदमी से सम्पर्क किया और जानकारी दी कि आपका पर्स मेरे पास है जो सही और सुरक्षित है । सुबह जब ग्रामीणों पर्स का मालिक आया और जब उन्हें रुपये से भरा पर्स ओर अन्य कागजात मिले तो सभी की आखों में ख़ुसी के आंसू निकल पड़े । सभी लोगो ने पर्स लौटने वाले खिलाड़ी का धन्यवाद किया व उसकी ईमानदारी की जमकर तारीफ की । पूरे जुलाना में उस खिलाड़ी छात्र की ईमानदारी की चर्चा है ।

Body:
खिलाड़ी ने बताया कि वह एकेडमी से घर जा रहा था तो रास्ते मे एक पर्स पड़ा मिला जिसमे 36000 रुपये ओर कुछ कागजात थे जिसकी जानकारी मैंने अपने कोच को दी उसने ओर मेने पर्स वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया व उस गांव के सरपंच को भी अवगत करवाया ।आज मेने वह पर्स सरपंच ओर अन्य लोगो की मौजूदगी में जिसका था उसको सौप दिया ह ।मुझे खुशी है की जिसका समान था उसे वापस मिल गया ।


बाइट -  विकास पर्स लौटने वाला खिलाड़ी


पर्स वापस मिलने पर युवक ने लौटने वाले  खिलाड़ी का धन्यवाद किया और कहा कि आज भी ईमानदारी जिंदा ह ।सभी एक जैसे नही होते इतने रुपये नगद ओर बैंक के कागजात भी इस युवक का ईमान नही हिला सके

बाइट  -   साहिल पर्स मालिक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.