भिवानी: बावड़ी गेट पर भिवानी के लोगों ने बैठक की. इस बैठक में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं.
लोगों का आरोप है कि जो पैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिये जाते हैं, उसके नियम इतने सख्त हैं कि पात्र व्यक्ति चाह कर भी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहा है. आम लोगों को हर रोज अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे नाराज लोगों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
ये भी पढ़ें:-यमुनानगर: धोखाधड़ी का शिकार हुई रशियन महिला का मददगार बना 9वीं कक्षा का छात्र
लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक व्यक्ति को 2 लाख 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. पिछले तीन सालों से नगर परिषद के पास शहर में करीब 3800 मकानों के लिए पैसा आया हुआ भी है लेकिन अधिकारी पैसा देने की बजाय कागजात को लेकर परेशान कर रहे हैं. अधिकारी आय दिन लोगों को दफ्तर के चक्कर कटवा रहे हैं.