भिवानी: तोशाम रिवासा मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 3 बाइक सवार की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और एक बालक भी शामिल थे.
स्विफ्ट कार से हुई टक्कर
यह सड़क हादसा तब हुआ, जब ये तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे और फिर तभी अचानक सामने से आ रहीं स्विफ्ट कार से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार पलट गई और तीनों बाइक सवार दूर जाकर गिर गए.
दो ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस अब मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है.