भिवानी: स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर चल रहे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने को गुरुवार को एनएसयूआई ने भी अपना समर्थन दिया. एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा और उनकी टीम ने पीटीआई शिक्षकों को समर्थन देते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की. आंदोलनकारियों की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि 31 जुलाई से सभी शारीरिक शिक्षक इकठ्ठे होकर पूरे हरियाणा में प्रदर्शन करेंगे और सत्ता पक्ष के विधायकों का उनके विधानसभा क्षेत्र में विरोध करेंगे.
राकेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ भी एक तरह से कुठाराघात किया है. सरकार रोजगार देने की बजाए छीनने का काम कर रही है. यह पहली सरकार है जिसमें सभी वर्गों के लोग दुखी व परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पीटीआई का रोजगार नहीं छीना है. उन्होंने युवाओं के भविष्य को अधंकारमय बना दिया है, क्योंकि पीटीआई ही युवाओं को खेलों में आगे लाकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं. अगर वो ही नहीं रहे तो फिर युवा कहा जाऐंगे. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को इंसाफ नहीं मिला तो उनका संगठन उनके साथ है.
जगबीर कासनिया हरियाणा प्राईमरी टीचर एसोसिएशन ने कहा कि साल 2010 से सेवा दे रहे 1983 शारीरिक शिक्षकों के साथ सरकार अन्याय कर रही है. उनके आंदोलन को कूचलने का प्रयास किया जा रहा है. सभी जनसंगठन उनके साथ हैं. वे जल्द ही खाप पंचायतों, विभागों, बोर्डो, निगमों, भिवानी तालमेल कमेटी सहित अन्य जनसंगठनों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति करेंगे. अगर सरकार ने उनकी मांग को नहीं माना. तो आने वाले चुनाव में इसका सीधा असर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें: विपक्ष को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, 'घोटाला करने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार