भिवानी: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में चुनावी बिसात बिछने लगी है. सोमवार को भिवानी पहुंचे NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा परेशान युवा वर्ग है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र हुड्डा सीएम बनेंगे.
पांच राज्यों के चुनाव में बुरे प्रदर्शन के बाद हरियाणा में कांग्रेस सक्रिय होने लगी है. जिसको लेकर कांग्रेस का छात्र संगठन NSUI भी मैदान में उतर गया है. एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव हर जिले में युवाओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में वो युवाओं के मुद्दे और समस्याएं जानने में लगे हैं. भिवानी में भी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने जिला स्तरीय बैठक कर युवाओं की नब्ज टटोलने का काम किया. इस दौरान भिवानी में सैंकड़ों युवाओं का जोरदार स्वागत किया.
मीडिया से बातचीत में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा कि युवा वर्ग बीजेपी सरकार से ही सबसे ज्यादा परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है. सरकारी नौकरी निकलती नहीं और निकलती है तो पेपर लीक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि वो हर जिले में युवाओं से मिलकर पार्टी से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. युवाओं के साथ मिलकर घोषणा पत्र जारी करेंगे, जिसे कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराया जाएगा.