भिवानी: हरियाणा सरकार ने 11 मई से दो दिनों के लिए 6 जिलों में सरसों की सरकारी खरीद शुरू कर दी है. आज और कल दो दिन सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये पर की जाएगी. जिन 6 जिलों में सरसों की सरकारी खरीद शुरू हुई है. उनमें भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और नूंह जिला शामिल हैं. प्रदेश सरकार के निर्देश पर हैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इन 6 जिलों में सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
ई-खरीद पोर्टल को दो दिनों के लिए सरसों खरीद के लिए खोल दिया गया है. भिवानी में हैफेड ने 10 लाख क्विंटल से ज्यादा की सरसों अभी तक खरीदी है. अभी भी बड़े स्तर पर किसानों ने भाव बढ़ने के अनुमान के चलते सरसों की फसल का स्टॉक अपने पास रखा हुआ है. भिवानी जिले में इस बार तीन लाख एकड़ से अधिक भूमि पर सरसों की बिजाई हुई थी. मार्केट भाव 4300 से 5 हजार के बीच ही मिल रहा है.
अब पोर्टल खुलने के बाद किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये पर फिर से सरसों की फसल बेचने का मौका मिला है. भिवानी अनाज मंडी के सुपरवाइजर योगेश शर्मा ने बताया कि भिवानी जिले में चार हजार 306 किसानों की 15 हजार 457 सरसों क्विंटल खरीदी जानी बाकी है. इसके लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर 11 व 12 मई को फिर से गेट पास की पर्चियां बनाई जा रही है.
सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किसानों को सरसों खरीद के लिए पर्चियां काटकर दी जा रही हैं. भिवानी अनाज मंडी में पहुंचे किसानों ने बताया कि उन्होंने सरसों की फसल अच्छा भाव मिलने की वजह से स्टॉक की हुई थी, लेकिन बाजार भाव पांच हजार से नीचे चल रहा है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये है. ऐसे में वो अपनी स्टॉक की सरसों को लेकर अनाज मंडी पहुंचे हैं.