ETV Bharat / state

बिजली बिल के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर! निगम ने जारी की नई योजना - हरियाणा बिजली वितरण

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल की अदायगी करने के लिए एक नई तकनीक अपनाई है.

मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीब्यूटर
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 12:06 AM IST

भिवानीः दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल की अदायगी करने के लिए एक नई तकनीक अपनाई है. जिसे मीटर रीडर मौके पर ही रीडिंग लेकर बिजली बिल उपभोक्ता को दे देगा. इस तकनीक से जहां समय की बचत होगी तो वहीं उपभोक्ता को समय पर बिल भी प्राप्त हो जाएगा. इस नई तकनीक को मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीब्यूटर कहा जाता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

तकनीक का परीक्षण हुआ सफल

भिवानी में ये तकनीक लागू कर दी गई है. जिससे उपभोक्ता को समय पर बिल की अदायगी हो जाया करेगी. सब डिवीजन के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र घणघस ने बताया कि भिवानी में लगभग पैंसठ हजार बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए ये नई तकनीक अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से तकनीक का परिक्षण किया जा रहा था, जो कि पूरी तरह से सफल रहा.

मौके पर मिलेगा बिजली बिल

निगम के रीडिंग इंचार्ज रामफल जांगड़ा ने बताया कि मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीब्यूटर तकनीक से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि मीटर रीडर प्रोब को मीटर पर लगाएगा और उसके बाद एप के माध्यम से उस मीटर की रीडर आ जाएगी. जिससे मौके पर ही प्रिंटर मशीन के सहयोग से बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा. ये बिल मिलने के दो दिन बाद अपडेट हो जाएगा और बिल को साइट या ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं.

भिवानीः दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल की अदायगी करने के लिए एक नई तकनीक अपनाई है. जिसे मीटर रीडर मौके पर ही रीडिंग लेकर बिजली बिल उपभोक्ता को दे देगा. इस तकनीक से जहां समय की बचत होगी तो वहीं उपभोक्ता को समय पर बिल भी प्राप्त हो जाएगा. इस नई तकनीक को मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीब्यूटर कहा जाता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

तकनीक का परीक्षण हुआ सफल

भिवानी में ये तकनीक लागू कर दी गई है. जिससे उपभोक्ता को समय पर बिल की अदायगी हो जाया करेगी. सब डिवीजन के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र घणघस ने बताया कि भिवानी में लगभग पैंसठ हजार बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए ये नई तकनीक अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से तकनीक का परिक्षण किया जा रहा था, जो कि पूरी तरह से सफल रहा.

मौके पर मिलेगा बिजली बिल

निगम के रीडिंग इंचार्ज रामफल जांगड़ा ने बताया कि मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीब्यूटर तकनीक से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि मीटर रीडर प्रोब को मीटर पर लगाएगा और उसके बाद एप के माध्यम से उस मीटर की रीडर आ जाएगी. जिससे मौके पर ही प्रिंटर मशीन के सहयोग से बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा. ये बिल मिलने के दो दिन बाद अपडेट हो जाएगा और बिल को साइट या ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 15 जून।
ऑन द स्पोट मिलेगा बिजली का बिल, रीडिंग लेकर मौके पर मिल जाएगा बिजली बिल
भिवानी में लागू हुआ मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर
65000 उपभोक्ता को मिलेगा जल्द लाभ
बिजली बिल के लिए नहीं काटने पड़ेगें निगम के चक्कर
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल की अदायगी करने के लिए एक नई तकनीक अपनाई है जिसे मीटर रीडर मौके पर ही रीडिंग लेकर बिजली बिल उपभोक्ता को दे देगा। इस तकनीक से जहां समय की बचत होगी वहीं उपभोक्ता को समय पर बिल भी प्राप्त हो जाएगा। इस नई तकनीक को मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर कहा जाता है।
भिवानी में यह तकनीक लागू कर दी गई है जिससे उपभोक्ता को समय पर बिल की अदायगी हो जाया करेगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी सब डिविजन के कार्यकारी अभियतां रविन्द्र घणघस ने बताया कि भिवानी जिलें में लगभग पैंसठ हजार बिलजी उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए यह नई तकनीक अपनाई जा रही है। उन्होनें कहा कि पिछले कई दिनों से तकनीक का परिक्षण किया जा रहा था जो कि पूरी तरह से सफल रहा। प्रोब से प्रिंट को अटेच किया गया है और आन द स्पोट बिल निकल जाएगा और उसका मैसेज उपभोक्ता के नंबर पर भी चला जाएगा यदि किसी उपभोक्ता ने निगम अपना मोबाइल नंबर अपने बिल के साथ अटेच नहीं करवा रखा है तो वो जल्द ही निगम में पहुचंकर अपना मोबाइल नंबर लिखवा दे ताकि उसे भविष्य में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
निगम के रीडिगं इंचार्ज रामफल जांगड़ा ने बताया कि मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर तकनीक से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। क्योकिं लंबे समय से उपभोक्ताओं की बिल संबधी त्रुटियों की संभावना कम रह जाएगी। मीटर रीडर जब प्रोब को मीटर पर लाएगा और उसके बाद एप के माध्यम से उस मीटर की रीडर आ जाएगी और मौके पर ही प्रिंटर मशीन के सहयोग से बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा। यह बिल मिलने के दो दिन बाद अपडेट हो जाएगा और बिल को साइट या ऑनलाइन के माध्यम से भर सकता है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी के उपमंडल अधिकारी अकिंत कंबोज एंव प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश गोयत ने बताया कि मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर प्रोब के माध्यम से बिल उपभोक्ता को समय पर मिलेगा अगर उसके बाद कोई कमी रह जाती है तो विभाग में आकर उसे दुरस्त करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कर्मचारी मीटर रींडिग लेता था और कार्यालय में जाकर कंम्पूटर में फीड किया जाता था और बिल बनने के बाद उपभोक्ता को अलग से दिया जाता था जिसमें काफी समय लगता था लेकिन प्रोब के माध्यम से मीटर रीडिंग लेने के बाद प्रिंटर मशीन में माध्यम से ऑन द स्पोट बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा इस नई तकनीक से समय की काफी बचत होगी। आने वाले समय में भिवानी के लगभग 65000 उपभोक्ताओं को बिल वितरित करने के लिए मीटर रीडर को टै्निग दे दी गई है। जो आने वाले समय में ये कार्य आरँभ् कर देगें । फिलहाल इस तकनीक से शहर में बिल वितरित किए जाएगें उसके बाद अगले फेस में ग्रामीण हल्कों में यह तकनीक अपनाई जाएगी।
Byte : CUSTOMER, RAMFAL (READING INCHARGE), RAKESH GOYAT (PROJECT MANAGER) & ANKIT KAMBOJ (SDO) & RAVINDER GHANGHASH (XEN)Body:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 15 जून।
ऑन द स्पोट मिलेगा बिजली का बिल, रीडिंग लेकर मौके पर मिल जाएगा बिजली बिल
भिवानी में लागू हुआ मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर
65000 उपभोक्ता को मिलेगा जल्द लाभ
बिजली बिल के लिए नहीं काटने पड़ेगें निगम के चक्कर
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल की अदायगी करने के लिए एक नई तकनीक अपनाई है जिसे मीटर रीडर मौके पर ही रीडिंग लेकर बिजली बिल उपभोक्ता को दे देगा। इस तकनीक से जहां समय की बचत होगी वहीं उपभोक्ता को समय पर बिल भी प्राप्त हो जाएगा। इस नई तकनीक को मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर कहा जाता है।
भिवानी में यह तकनीक लागू कर दी गई है जिससे उपभोक्ता को समय पर बिल की अदायगी हो जाया करेगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी सब डिविजन के कार्यकारी अभियतां रविन्द्र घणघस ने बताया कि भिवानी जिलें में लगभग पैंसठ हजार बिलजी उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए यह नई तकनीक अपनाई जा रही है। उन्होनें कहा कि पिछले कई दिनों से तकनीक का परिक्षण किया जा रहा था जो कि पूरी तरह से सफल रहा। प्रोब से प्रिंट को अटेच किया गया है और आन द स्पोट बिल निकल जाएगा और उसका मैसेज उपभोक्ता के नंबर पर भी चला जाएगा यदि किसी उपभोक्ता ने निगम अपना मोबाइल नंबर अपने बिल के साथ अटेच नहीं करवा रखा है तो वो जल्द ही निगम में पहुचंकर अपना मोबाइल नंबर लिखवा दे ताकि उसे भविष्य में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
निगम के रीडिगं इंचार्ज रामफल जांगड़ा ने बताया कि मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर तकनीक से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। क्योकिं लंबे समय से उपभोक्ताओं की बिल संबधी त्रुटियों की संभावना कम रह जाएगी। मीटर रीडर जब प्रोब को मीटर पर लाएगा और उसके बाद एप के माध्यम से उस मीटर की रीडर आ जाएगी और मौके पर ही प्रिंटर मशीन के सहयोग से बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा। यह बिल मिलने के दो दिन बाद अपडेट हो जाएगा और बिल को साइट या ऑनलाइन के माध्यम से भर सकता है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी के उपमंडल अधिकारी अकिंत कंबोज एंव प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश गोयत ने बताया कि मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर प्रोब के माध्यम से बिल उपभोक्ता को समय पर मिलेगा अगर उसके बाद कोई कमी रह जाती है तो विभाग में आकर उसे दुरस्त करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कर्मचारी मीटर रींडिग लेता था और कार्यालय में जाकर कंम्पूटर में फीड किया जाता था और बिल बनने के बाद उपभोक्ता को अलग से दिया जाता था जिसमें काफी समय लगता था लेकिन प्रोब के माध्यम से मीटर रीडिंग लेने के बाद प्रिंटर मशीन में माध्यम से ऑन द स्पोट बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा इस नई तकनीक से समय की काफी बचत होगी। आने वाले समय में भिवानी के लगभग 65000 उपभोक्ताओं को बिल वितरित करने के लिए मीटर रीडर को टै्निग दे दी गई है। जो आने वाले समय में ये कार्य आरँभ् कर देगें । फिलहाल इस तकनीक से शहर में बिल वितरित किए जाएगें उसके बाद अगले फेस में ग्रामीण हल्कों में यह तकनीक अपनाई जाएगी।
Byte : CUSTOMER, RAMFAL (READING INCHARGE), RAKESH GOYAT (PROJECT MANAGER) & ANKIT KAMBOJ (SDO) & RAVINDER GHANGHASH (XEN)Conclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 15 जून।
ऑन द स्पोट मिलेगा बिजली का बिल, रीडिंग लेकर मौके पर मिल जाएगा बिजली बिल
भिवानी में लागू हुआ मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर
65000 उपभोक्ता को मिलेगा जल्द लाभ
बिजली बिल के लिए नहीं काटने पड़ेगें निगम के चक्कर
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल की अदायगी करने के लिए एक नई तकनीक अपनाई है जिसे मीटर रीडर मौके पर ही रीडिंग लेकर बिजली बिल उपभोक्ता को दे देगा। इस तकनीक से जहां समय की बचत होगी वहीं उपभोक्ता को समय पर बिल भी प्राप्त हो जाएगा। इस नई तकनीक को मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर कहा जाता है।
भिवानी में यह तकनीक लागू कर दी गई है जिससे उपभोक्ता को समय पर बिल की अदायगी हो जाया करेगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी सब डिविजन के कार्यकारी अभियतां रविन्द्र घणघस ने बताया कि भिवानी जिलें में लगभग पैंसठ हजार बिलजी उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए यह नई तकनीक अपनाई जा रही है। उन्होनें कहा कि पिछले कई दिनों से तकनीक का परिक्षण किया जा रहा था जो कि पूरी तरह से सफल रहा। प्रोब से प्रिंट को अटेच किया गया है और आन द स्पोट बिल निकल जाएगा और उसका मैसेज उपभोक्ता के नंबर पर भी चला जाएगा यदि किसी उपभोक्ता ने निगम अपना मोबाइल नंबर अपने बिल के साथ अटेच नहीं करवा रखा है तो वो जल्द ही निगम में पहुचंकर अपना मोबाइल नंबर लिखवा दे ताकि उसे भविष्य में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
निगम के रीडिगं इंचार्ज रामफल जांगड़ा ने बताया कि मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर तकनीक से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। क्योकिं लंबे समय से उपभोक्ताओं की बिल संबधी त्रुटियों की संभावना कम रह जाएगी। मीटर रीडर जब प्रोब को मीटर पर लाएगा और उसके बाद एप के माध्यम से उस मीटर की रीडर आ जाएगी और मौके पर ही प्रिंटर मशीन के सहयोग से बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा। यह बिल मिलने के दो दिन बाद अपडेट हो जाएगा और बिल को साइट या ऑनलाइन के माध्यम से भर सकता है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी के उपमंडल अधिकारी अकिंत कंबोज एंव प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश गोयत ने बताया कि मीटर रीडिंग बिल डिस्ट्रीबूटर प्रोब के माध्यम से बिल उपभोक्ता को समय पर मिलेगा अगर उसके बाद कोई कमी रह जाती है तो विभाग में आकर उसे दुरस्त करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कर्मचारी मीटर रींडिग लेता था और कार्यालय में जाकर कंम्पूटर में फीड किया जाता था और बिल बनने के बाद उपभोक्ता को अलग से दिया जाता था जिसमें काफी समय लगता था लेकिन प्रोब के माध्यम से मीटर रीडिंग लेने के बाद प्रिंटर मशीन में माध्यम से ऑन द स्पोट बिल निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया जाएगा इस नई तकनीक से समय की काफी बचत होगी। आने वाले समय में भिवानी के लगभग 65000 उपभोक्ताओं को बिल वितरित करने के लिए मीटर रीडर को टै्निग दे दी गई है। जो आने वाले समय में ये कार्य आरँभ् कर देगें । फिलहाल इस तकनीक से शहर में बिल वितरित किए जाएगें उसके बाद अगले फेस में ग्रामीण हल्कों में यह तकनीक अपनाई जाएगी।
Byte : CUSTOMER, RAMFAL (READING INCHARGE), RAKESH GOYAT (PROJECT MANAGER) & ANKIT KAMBOJ (SDO) & RAVINDER GHANGHASH (XEN)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.