भिवानी काठ मंडी में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - भिवानी काठ मंडी ताजा समाचार
भिवानी की काठ मंडी में सोमवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![भिवानी काठ मंडी में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत Bhiwani Kath Mandi man died](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10113426-thumbnail-3x2-bhaiwani.jpg?imwidth=3840)
भिवानी: काठ मंडी में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार भिवानी काठ मंडी में ये व्यक्ति दुकानदारों से पैसा मांगने आता था.
सोमवार सुबह वो किसी दुकान के पास सोया हुआ था, तो दुकानदारों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश घायल
इस बारे में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दुकानदार धर्मपाल ने उन्हें सूचना दी थी कि काठ मंडी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. उन्होंने मौके पर जाकर आस-पास पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.