ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव 2025: आज नामांकन पत्रों की होगी छंटनी, जानें नूंह में कितने प्रत्याशियों ने किया नामांकन - HARYANA CIVIC POLLS 2025

हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. नामांकन के दिन कई प्रत्याशियों ने पत्र दाखिल किए.

हरियाणा निकाय चुनाव 2025
Haryana civic polls (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2025, 11:07 AM IST

Updated : Feb 18, 2025, 12:55 PM IST

नूंह: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आज, मंगलवार को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और कल यानी बुधवार शाम तीन बजे तक नामांकन से नाम वापस ले सकते हैं. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पद और वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भारी संख्या में भाग लिया. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने नूंह में जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें पूरा शहर चुनावी माहौल में रंगा हुआ नजर आया.

कितने प्रत्याशियों ने किया नामांकन: नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तावडू के एसडीएम कार्यालय के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के साथ पहुंचे. कई प्रत्याशी बैंड-बाजे और पारंपरिक नृत्य और समर्थकों के हुजूम के साथ अपना समर्थन दिखाते नजर आए. इस दौरान प्रत्याशियों ने जनता से विकास और जनसेवा के वादों के साथ समर्थन देने की अपील की. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जबकि वार्ड पार्षद के लिए 74 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वार्ड नंबर 2 से 9 प्रत्याशी मैदान में, जबकि वार्ड 15 से सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. आंकड़ा दर्शाता है कि इस बार चुनावी मुकाबला कड़ा होने वाला है.

Haryana civic polls (Etv Bharat)

जनसंपर्क अभियान की तैयारी: नामांकन के आखिरी दिन लंबी कतारें लगी नजर आई. एसडीएम कार्यालय परिसर में जबरदस्त भीड़ जमा हो गई. भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम संजीव कुमार को खुद बाहर आकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. उन्होंने पुलिस और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारु रुप से पूरी हो सके. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई. कुछ मामलों में दस्तावेजों को लेकर प्रत्याशियों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई. अगले कुछ दिनों में घर-घर जनसंपर्क, सभाएं और प्रचार रैलियां देखने को मिलेंगी. प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए विकास, सड़क, पानी, सफाई और रोजगार जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: अंबाला में निकाय चुनाव के नॉमिनेशन के दौरान दिखा अनोखा रंग, दूल्हे के वेष में नामांकन के लिए पहुंचा प्रत्याशी

ये भी पढे़ं: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने लता चंदीला को बनाया मेयर प्रत्याशी, बीजेपी प्रत्याशी को दे पाएंगी टक्कर!

नूंह: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आज, मंगलवार को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और कल यानी बुधवार शाम तीन बजे तक नामांकन से नाम वापस ले सकते हैं. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पद और वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भारी संख्या में भाग लिया. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने नूंह में जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें पूरा शहर चुनावी माहौल में रंगा हुआ नजर आया.

कितने प्रत्याशियों ने किया नामांकन: नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तावडू के एसडीएम कार्यालय के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के साथ पहुंचे. कई प्रत्याशी बैंड-बाजे और पारंपरिक नृत्य और समर्थकों के हुजूम के साथ अपना समर्थन दिखाते नजर आए. इस दौरान प्रत्याशियों ने जनता से विकास और जनसेवा के वादों के साथ समर्थन देने की अपील की. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जबकि वार्ड पार्षद के लिए 74 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वार्ड नंबर 2 से 9 प्रत्याशी मैदान में, जबकि वार्ड 15 से सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. आंकड़ा दर्शाता है कि इस बार चुनावी मुकाबला कड़ा होने वाला है.

Haryana civic polls (Etv Bharat)

जनसंपर्क अभियान की तैयारी: नामांकन के आखिरी दिन लंबी कतारें लगी नजर आई. एसडीएम कार्यालय परिसर में जबरदस्त भीड़ जमा हो गई. भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम संजीव कुमार को खुद बाहर आकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. उन्होंने पुलिस और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारु रुप से पूरी हो सके. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई. कुछ मामलों में दस्तावेजों को लेकर प्रत्याशियों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई. अगले कुछ दिनों में घर-घर जनसंपर्क, सभाएं और प्रचार रैलियां देखने को मिलेंगी. प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए विकास, सड़क, पानी, सफाई और रोजगार जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: अंबाला में निकाय चुनाव के नॉमिनेशन के दौरान दिखा अनोखा रंग, दूल्हे के वेष में नामांकन के लिए पहुंचा प्रत्याशी

ये भी पढे़ं: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने लता चंदीला को बनाया मेयर प्रत्याशी, बीजेपी प्रत्याशी को दे पाएंगी टक्कर!

Last Updated : Feb 18, 2025, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.