ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: करनाल में कुमारी सैलजा ने लीं कार्यकर्ताओं की बैठक, बोलीं- बीजेपी दबाव की राजनीति कर रही है - KUMARI SELJA IN KARNAL

कांग्रेसी सांसद कुमारी सैलजा ने करनाल में कहा कि बीजेपी दबाव की राजनीति कर रही है.

करनाल में कुमारी सैलजा
करनाल में कुमारी सैलजा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2025, 7:59 PM IST

करनाल: कांग्रेसी सांसद कुमारी सैलजा ने करनाल में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति और कई मुद्दों को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बीजेपी पर निकाय चुनाव में दबाव की राजनीति करने के आरोप लगाए है. इससे पहले करनाल में उन्होंने सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ साथी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. ये वो ही लोग जानते हैं कि क्या वजह रही. पार्टी ने उनको विधायक का चुनाव लड़ने तक का मौका दिया था. कुछ समय पहले मैं भी निजी कार्यक्रम में उनके घर पर पहुंची थी. कहीं से मैंने भी उनके पार्टी बदलने की बात सुनी थी, लेकिन किन कारणों से उन्होंने पार्टी बदली है, ये वही लोग जानते हैं. मैं इस पर कुछ ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहती.

"बीजेपी दबाव की राजनीति कर रही है" : उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता पक्ष में है. ऐसे में वह हमारे और अन्य दूसरे प्रत्याशियों पर दबाव बना रही है. दबाव की राजनीति भारतीय जनता पार्टी कर रही है, लेकिन हमें जनता का समर्थन प्राप्त है. हमारे सभी प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करेंगे. हमारे पार्टी के सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

करनाल में कुमारी सैलजा (ETV Bharat)

"मैं बावरिया के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती" : हरियाणा के पूर्व प्रभारी दीपक बावरिया के कार्य को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अब हरियाणा के प्रभारी नहीं रहे हैं. इसलिए मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन जो नए हरियाणा के प्रभारी हरिप्रसाद हमारे सीनियर नेता है, वो पहले भी हरियाणा के प्रभारी रह चुके हैं. हरियाणा को वो अच्छी तरह से जानते हैं. सब मिलकर काम करेंगे, ताकि पार्टी को आगे बढ़ाया जा सके.

Kumari Selja in Karnal
सैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की (ETV Bharat)

"हुड्डा के सवाल को किनारा किया" : जब उनसे सवाल किया गया कि त्रिलोचन सिंह का कहना है कि हुड्डा को साइड में किया जा रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. अगर उन्होंने कहा है तो वहीं इसके बारे में जानते होंगे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव आम चुनाव से पहले हो जाने चाहिए थे, कईं स्थानों पर समय पूरा हो चुका था, लेकिन सरकार ने पता नहीं किस कारण से इसमें देरी की है, लेकिन हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच में जाकर जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. हमें जनता का खूब समर्थन मिल रहा है.

"मजबूती से चुनाव लड़ेंगे" : उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हर क्षेत्र के लिए अलग कमेटी बनाई गई है. उन लोगों को रखा गया है, जो वहां के स्थानीय मुद्दों को जानते हैं, उसको लेकर घोषणा पत्र भी तैयार किया जाएगा और मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : आयुष्मान योजना की राशि बकाया होने पर निजी अस्पतालों की चेतावनी, कुमारी सैलजा ने सरकार को दी नसीहत

इसे भी पढ़ें : करनाल में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा, बोले- इनका अहम सिर चढ़कर बोल रहा, सरेआम कर रहे गुंडागर्दी

करनाल: कांग्रेसी सांसद कुमारी सैलजा ने करनाल में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति और कई मुद्दों को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बीजेपी पर निकाय चुनाव में दबाव की राजनीति करने के आरोप लगाए है. इससे पहले करनाल में उन्होंने सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ साथी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. ये वो ही लोग जानते हैं कि क्या वजह रही. पार्टी ने उनको विधायक का चुनाव लड़ने तक का मौका दिया था. कुछ समय पहले मैं भी निजी कार्यक्रम में उनके घर पर पहुंची थी. कहीं से मैंने भी उनके पार्टी बदलने की बात सुनी थी, लेकिन किन कारणों से उन्होंने पार्टी बदली है, ये वही लोग जानते हैं. मैं इस पर कुछ ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहती.

"बीजेपी दबाव की राजनीति कर रही है" : उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता पक्ष में है. ऐसे में वह हमारे और अन्य दूसरे प्रत्याशियों पर दबाव बना रही है. दबाव की राजनीति भारतीय जनता पार्टी कर रही है, लेकिन हमें जनता का समर्थन प्राप्त है. हमारे सभी प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करेंगे. हमारे पार्टी के सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

करनाल में कुमारी सैलजा (ETV Bharat)

"मैं बावरिया के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती" : हरियाणा के पूर्व प्रभारी दीपक बावरिया के कार्य को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अब हरियाणा के प्रभारी नहीं रहे हैं. इसलिए मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन जो नए हरियाणा के प्रभारी हरिप्रसाद हमारे सीनियर नेता है, वो पहले भी हरियाणा के प्रभारी रह चुके हैं. हरियाणा को वो अच्छी तरह से जानते हैं. सब मिलकर काम करेंगे, ताकि पार्टी को आगे बढ़ाया जा सके.

Kumari Selja in Karnal
सैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की (ETV Bharat)

"हुड्डा के सवाल को किनारा किया" : जब उनसे सवाल किया गया कि त्रिलोचन सिंह का कहना है कि हुड्डा को साइड में किया जा रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. अगर उन्होंने कहा है तो वहीं इसके बारे में जानते होंगे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव आम चुनाव से पहले हो जाने चाहिए थे, कईं स्थानों पर समय पूरा हो चुका था, लेकिन सरकार ने पता नहीं किस कारण से इसमें देरी की है, लेकिन हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच में जाकर जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. हमें जनता का खूब समर्थन मिल रहा है.

"मजबूती से चुनाव लड़ेंगे" : उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हर क्षेत्र के लिए अलग कमेटी बनाई गई है. उन लोगों को रखा गया है, जो वहां के स्थानीय मुद्दों को जानते हैं, उसको लेकर घोषणा पत्र भी तैयार किया जाएगा और मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : आयुष्मान योजना की राशि बकाया होने पर निजी अस्पतालों की चेतावनी, कुमारी सैलजा ने सरकार को दी नसीहत

इसे भी पढ़ें : करनाल में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा, बोले- इनका अहम सिर चढ़कर बोल रहा, सरेआम कर रहे गुंडागर्दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.