फतेहाबाद: जिले के टोहाना क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा दिवस के मौके पर हवन यज्ञ लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान हस्त कला से जुड़े कारीगरों ने अपने औजारों की पूजा भी की.
बता दें कि भगवान विश्वकर्मा दिवस पर टोहाना क्षेत्र में भी हस्त कला से जुड़े कार्यक्रमों में उत्साह का माहौल देखा गया. यहां सभी कारीगरों ने अपने कामकाज से छुट्टी की और भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में पहुंचकर अपने आराध्य को शीश नवाया.
कार्यक्रम की संस्था से जुड़े प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा दिवस पर मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, वहीं इस बार गहरे प्रदूषण को देखते हुए किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं की गई है. सरकार के द्वारा तय नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. विश्वकर्मा दिवस को हवन यज्ञ लंगर चलाकर मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दीवाली की रात दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक