भिवानी: जिला भिवानी के उपायुक्त अजय कुमार बुधवार को स्थानीय हनुमान जोहड़ी धाम परिसर में पौधारोपण कर शहर में जंगल अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक जागरूक नागरिक, सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को चाहिए कि वे शहर में उपयुक्त जगहों पर पौधारोपण करें जिससे कि शहर हरा-भरा नजर आए. उन्होंने कहा कि इससे न केवल हरियाली होगी, बल्कि पक्षियों को भी आसरा मिलेगा.
इस दौरान महंत चरण दास महाराज ने जंगल अभियान के तहत 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जितने अधिक वृक्ष होंगे उतना ही वातावरण साफ और शुद्ध होगा. महंत चरण दास ने जंगल प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गई भूमि को जिला उपायुक्त को दिखाया और कहा कि इस जमीन पर प्रथम चरण में 500 पौधे एवं आने वाले समय में 500 और पौधे लगाए जाएंगे.
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी सचिव श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि इसी अभियान के तहत रेडक्रास भवन परिसर में भी पौधारोपण करके उसे हराभरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए युवाओं व सामाजिक संस्थाओं, एनआरआई व ग्रीन सोसायटी का सहयोग लिया जाएगा. इस मौके पर अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं:-श्री राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर भिवानी में हवन-यज्ञ