भिवानी: लोकसभा चुनावों के लिए सजे चुनावी अखाड़े में जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने भी कमान संभाल ली है. इनसो नेता अनिल बाल्किया ने भिवानी में दावा किया है कि जेजेपी का घोषणा पत्र युवाओं के लिए है और हर चुनावों में सबसे अधिक टिकट और भागिदारी युवाओं की होगी.
बता दें कि रविवार को देवीलाल सदन में इनसो की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता इनेसो के पश्चिमी जोन प्रभारी अनिल बाल्किया ने की. उन्होंने इनसो पदाधिकारियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाने के साथ छात्र संघ चुनावों के लिए मजबूत टीम बनाने पर चर्चा की.मीडिया से रूबरू हुए अनिल बाल्किया ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए इनसो, जेजेपी के पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगें. इसके लिए इनसो की पांच-पांच सदस्यों की टीम गांव-गांव जाकर छात्र-छात्राओं को संगठन में जोड़ेने का काम करेगी.
उन्होंने कहा कि इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने ही छात्र संघ चुनावों के लिए संघर्ष किया है, लेकिन सरकार ने आंदोलन में तानाशाही दिखाई और छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष करवाकर धोखा किया. बाल्किया ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेता युवा हैं और जेजेपी का घोषणा पत्र भी युवाओं को प्रथमिकता देते हुए बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि जेजेपी हर चुनावों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकटें देकर मैदान में उतारेगी.