ETV Bharat / state

इनसो प्रभारी अनिल बाल्किया का बयान, कहा जेजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे

लोकसभा चुनाव के पास आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के तैयारी में जुट गए हैं. आज इसी कड़ी में इनसो नेता अनिल बाल्किया ने भिवानी में दावा किया है कि जेजेपी का घोषणा पत्र युवाओं के लिए है और हर चुनावों में सबसे अधिक टिकट और भागिदारी युवाओं की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इनसो जेजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.

युवा नेता
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 4:55 PM IST

भिवानी: लोकसभा चुनावों के लिए सजे चुनावी अखाड़े में जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने भी कमान संभाल ली है. इनसो नेता अनिल बाल्किया ने भिवानी में दावा किया है कि जेजेपी का घोषणा पत्र युवाओं के लिए है और हर चुनावों में सबसे अधिक टिकट और भागिदारी युवाओं की होगी.

बता दें कि रविवार को देवीलाल सदन में इनसो की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता इनेसो के पश्चिमी जोन प्रभारी अनिल बाल्किया ने की. उन्होंने इनसो पदाधिकारियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाने के साथ छात्र संघ चुनावों के लिए मजबूत टीम बनाने पर चर्चा की.मीडिया से रूबरू हुए अनिल बाल्किया ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए इनसो, जेजेपी के पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगें. इसके लिए इनसो की पांच-पांच सदस्यों की टीम गांव-गांव जाकर छात्र-छात्राओं को संगठन में जोड़ेने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने ही छात्र संघ चुनावों के लिए संघर्ष किया है, लेकिन सरकार ने आंदोलन में तानाशाही दिखाई और छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष करवाकर धोखा किया. बाल्किया ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेता युवा हैं और जेजेपी का घोषणा पत्र भी युवाओं को प्रथमिकता देते हुए बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि जेजेपी हर चुनावों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकटें देकर मैदान में उतारेगी.

अनिल बाल्किया, इनसो नेता

भिवानी: लोकसभा चुनावों के लिए सजे चुनावी अखाड़े में जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने भी कमान संभाल ली है. इनसो नेता अनिल बाल्किया ने भिवानी में दावा किया है कि जेजेपी का घोषणा पत्र युवाओं के लिए है और हर चुनावों में सबसे अधिक टिकट और भागिदारी युवाओं की होगी.

बता दें कि रविवार को देवीलाल सदन में इनसो की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता इनेसो के पश्चिमी जोन प्रभारी अनिल बाल्किया ने की. उन्होंने इनसो पदाधिकारियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाने के साथ छात्र संघ चुनावों के लिए मजबूत टीम बनाने पर चर्चा की.मीडिया से रूबरू हुए अनिल बाल्किया ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए इनसो, जेजेपी के पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगें. इसके लिए इनसो की पांच-पांच सदस्यों की टीम गांव-गांव जाकर छात्र-छात्राओं को संगठन में जोड़ेने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने ही छात्र संघ चुनावों के लिए संघर्ष किया है, लेकिन सरकार ने आंदोलन में तानाशाही दिखाई और छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष करवाकर धोखा किया. बाल्किया ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेता युवा हैं और जेजेपी का घोषणा पत्र भी युवाओं को प्रथमिकता देते हुए बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि जेजेपी हर चुनावों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकटें देकर मैदान में उतारेगी.

अनिल बाल्किया, इनसो नेता

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 24MAR_INSO MEETING
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 24 मार्च।
इनसो के पश्चिमी जोन के प्रभारी अनिल बाल्किया का बयान
इनसो जेजेपी पदाधिकारियों के साथ मिलकर करेगी काम- अनिल
5-5 सदस्यों की कमेटी गांव-गांव जाकर युवाओं को जोङेगी- अनिल
लोकसभा, विधानसभा के साथ छात्र संघ चुनाव हैं लक्ष्य- अनिल
छात्र संघ चुनावों के संघर्ष में सरकार ने की तनाशाही- अनिल
जेजेपी के घोषणा पत्र में युवाओं को दी गई है प्राथमिकता- अनिल
जेजेपी के नेता भी युवा, युवाओं को मिलेंगी सबसे अधिक टिकटें- अनिल
    लोकसभा चुनावों के लिए सजे चुनावी अखाङे में जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने भी लंगोट कस लिया है। इनसो नेता अनिल बाल्किया ने भिवानी में दावा किया है कि जेजेपी का घोषणा पत्र युवाओं के लिए है और हर चुनावों में सबसे अधिक टिकटें व भागिदारी युवाओं की होगी।
    बता दें कि रविवार को देवीलाल सदन में इनसो की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता इनेसो के पश्चिमी जोन प्रभारी अनिल बाल्किया ने की। उन्होने इनसो पदाधिकारियों को लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाने के साथ छात्र संघ चुनावों के लिए मजबूत टीम बनाने पर चर्चा की।
    मीडिया से रूबरू हुए अनिल बाल्किया ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए इनसो जेजेपी के पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगें। इसके लिए इनसो की पांच-पांच सदस्यों की टीम गांव-गांव जाकर छात्र-छात्राओं को संगठन में जोङने का काम करेगी। उन्होने कहा कि इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने ही छात्र संघ चुनावों के लिए संघर्ष किया, लेकिन सरकार ने आंदोलन में तानाशाही दिखाई और छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष करवाकर धोखा किया। बाल्किया ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेता युवा हैं और जेजेपी का घोषणा पत्र भी युवाओं को प्रथमिकता देते हुए बनाया गया है। उन्होने दावा किया कि जेजेपी हर चुनावों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकटें देकर मैदान में उतारेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.