भिवानी: अवैध शराब के खिलाफ हरियाणा पुलिस का एक्शन जारी है. इसी के तहत भिवानी सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने कंटेनर से अवैध शराब (illegal liquor in bhiwani) बरामद की है. एएसआई रमेश कुमार के मुताबिक वो देवसर गांव भिवानी (bhiwani devsar village) की तरफ गश्त पर थे. इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक बंद बॉडी ट्रक कंटेनर, जिस पर राजस्थान का नंबर लगा हुआ है. उसमें अवैध शराब है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक का प्लेट नंबर भी फर्जी है. इस ट्रक को गुजरात ले जाया जा रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबांदी की और कंटेनर को रुकवाकर तालाशी ली. पुलिस की टीम ने चालक से ट्रक के कागजात पेश करने के लिए कहा, जिस पर ट्रक चालक कागजात पेश नहीं कर पाया. जब पुलिस ने कंटेनर को खोल कर चेक किया तो ने पर ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी.
पुलिस ने शराब के संबंध में परमिट पेश करने के लिए कहा. जिस पर चालक किसी प्रकार का लाइसेंस परमिट पेश नहीं कर पाया. आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी नेनु सिंह और सहायक चालक हरि सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने कंटेनर में से 824 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद की है. पुलिस ने कंटेनर ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजस्थान निवासी व्यक्ति ने उन्हें ये अवैध शराब जीरखपुर से लेकर गुजरात ले जाने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि इस चक्कर के लिए उन्हें 20-20 हजार रुपए दिए गए थे. पुलिस ने कंटेनर चालक व सहचालक को न्यायालय में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है, ताकि इस मामले में जुड़े बाकि आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके.