भिवानी : आज सोमवार की शाम को अचानक तेज बारिश होने के कारण इलाके में ठंड बढ़ गई. वहीं बारिस होने के कारण दृश्यता घट गई जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बारिश के कारण थम गया जिले का ट्रैफिक
जिले में हुई तेज बारिश के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शहर के ट्रैफिक पर गाड़ियां रेंगती नजर आई. दरअसल बारिश के कारण दृश्यता घट जाने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालक दिन में ही गाड़ी की बत्ती जलाकर चलते दिखाई दिए.
इसे भी पढ़ें: ठंड की आगोश में सिरसा, सुबह से जारी बारिश ने बढ़ाई सर्दी
बारिश ने बढ़ाई ठंड
बारिश के कारण जिले और आसपास के क्षेत्रों के तापमान में भी अचानक गिरावट आ गई. जिसके कारण ठंड बढ़ गई. अब तक जहां लोग सुबह के समय ही जैकेट इत्यादी का उपयोग कर रहे थे, लेकिन बारिश के कारण लोगों को ठंड की मार पड़ने वाली है.
इस बारे में स्थानीय लोगों ने बाताया कि बारिश होने के कारण इलाके में ठंड बढ़ गई है. वहीं दृश्यता घट जाने के कारण भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अबतक उतनी ठंड नहीं पड़ रही थी कि जैकेट पहन कर निकला जाए. लोग जैकट सिर्फ बाइक चलाते समय पहन रहे थे, लेकिन अब बारिश होने के कारण अभी से ठंड लगने लगी है.
वहीं लोगों ने बताया कि यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. इस बारिश के कारण फसलों में लगे रोग खत्म जाएंगे.