ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं की परिक्षाएं खत्म, 20 मई को घोषित होंगे परिणाम

शिक्षा बोर्ड की तरफ से अपनाई गई शून्य सहनशीलता की नीति बहुत कारगर सिद्ध हुई है. सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम 20 मई को घोषित किए जाएगें.

हरियाणा शिक्षा बोर्ड
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 5:26 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. इस दौरान बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान नकल पर प्रभावी रोक लगायी गई है. जिसके चलते उडऩदस्तों ने सख्त कदम उठाते हुए प्रदेशभर में लगभग 4442 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज किए.

सरकार और शिक्षा बोर्ड की तरफ से अपनाई गई शून्य सहनशीलता की नीति बहुत कारगर सिद्ध हुई है. सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम 20 मई को घोषित किए जाएगें.
डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष उड़नदस्तों द्वारा नकल के 55 केस, अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्तों द्वारा 697 केस तथा सचिव के उडऩदस्ते द्वारा नकल के 198 केस, सचिव के विशेष उडऩदस्तों द्वारा 197 केस, रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा 409 केस तथा विभिन्न अन्य उड़नदस्तों द्वारा 2886 केस बनाए गए.

प्रदेशभर में सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेंडरी के 108 परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न विषयों की परीक्षा रद्द की गई. इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोताही बरतने पर 6 केंद्र अधीक्षक एवं 99 पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटाया गया तथा विभिन्न जिलों के सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेण्डरी के 9 परीक्षा केंद्र तबदील किए गए.

बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि इन परीक्षाओं में अनुमानित 7 लाख 65 हजार 549 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनके लिए प्रदेशभर में 1728 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए. सैकेंडरी के 3 लाख 85 हजार 227 परीक्षार्थी एवं सीनियर सैकेण्डरी के 2 लाख 15 हजार 484 परीक्षार्थी तथा मुक्त विद्यालय के सैकेण्डरी (फ्रैश/रि-अपीयर) के 1 लाख 145 परीक्षार्थी एवं मुक्त विद्यालय के सीनियर सैकेण्डरी (फ्रैश/रि-अपीयर) के 64 हजार 693 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. इस दौरान बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान नकल पर प्रभावी रोक लगायी गई है. जिसके चलते उडऩदस्तों ने सख्त कदम उठाते हुए प्रदेशभर में लगभग 4442 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज किए.

सरकार और शिक्षा बोर्ड की तरफ से अपनाई गई शून्य सहनशीलता की नीति बहुत कारगर सिद्ध हुई है. सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम 20 मई को घोषित किए जाएगें.
डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष उड़नदस्तों द्वारा नकल के 55 केस, अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्तों द्वारा 697 केस तथा सचिव के उडऩदस्ते द्वारा नकल के 198 केस, सचिव के विशेष उडऩदस्तों द्वारा 197 केस, रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा 409 केस तथा विभिन्न अन्य उड़नदस्तों द्वारा 2886 केस बनाए गए.

प्रदेशभर में सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेंडरी के 108 परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न विषयों की परीक्षा रद्द की गई. इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोताही बरतने पर 6 केंद्र अधीक्षक एवं 99 पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटाया गया तथा विभिन्न जिलों के सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेण्डरी के 9 परीक्षा केंद्र तबदील किए गए.

बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि इन परीक्षाओं में अनुमानित 7 लाख 65 हजार 549 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनके लिए प्रदेशभर में 1728 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए. सैकेंडरी के 3 लाख 85 हजार 227 परीक्षार्थी एवं सीनियर सैकेण्डरी के 2 लाख 15 हजार 484 परीक्षार्थी तथा मुक्त विद्यालय के सैकेण्डरी (फ्रैश/रि-अपीयर) के 1 लाख 145 परीक्षार्थी एवं मुक्त विद्यालय के सीनियर सैकेण्डरी (फ्रैश/रि-अपीयर) के 64 हजार 693 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए.

बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेशभर में दर्ज किए 4442 मामले 
20 मई को किए जाएंगे परीक्षा परिणाम घोषित : चेयरमैन
भिवानी, 9 अप्रैल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की गरिमा, विश्वसनीयता व पावनता बरकरार रखते हुए सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) परीक्षाएं मार्च-2019 संचालित करवाई गई है। इन परीक्षाओं के दौरान नकल पर प्रभावी रोक लगायी गई है जिसके चलते उडऩदस्तों ने सख्त कदम उठाते हुए प्रदेशभर में लगभग 4442 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज किए। सरकार व शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई शून्य सहनशीलता की नीति बहुत कारगर सिद्ध हुई है। ये परीक्षाएं 5 अप्रैल शुक्रवार को पुन: परीक्षा के संचालन के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई हैं। सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षाओं के परिणाम 20 मई को घोषित किए जाएगें। 
    यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष उडऩदस्ते द्वारा नकल के 55 केस, अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्तों द्वारा 697 केस तथा सचिव के उडऩदस्ते द्वारा नकल के 198 केस, सचिव के विशेष उडऩदस्तों द्वारा 197 केस, रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा 409 केस तथा विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा 2886 केस बनाए गए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण प्रदेशभर में सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेंडरी के 108 परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न विषयों की परीक्षा रद्द की गई। इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोताही बरतने पर 6 केंद्र अधीक्षक एवं 99 पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटाया गया तथा विभिन्न जिलों के सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेण्डरी के 9 परीक्षा केंद्र तबदील किए गए। 
    बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं में अनुमानित 7 लाख 65 हजार 549 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनके लिए प्रदेशभर में 1728 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। सैकेंडरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) के 3 लाख 85 हजार 227 परीक्षार्थी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) के 2 लाख 15 हजार 484 परीक्षार्थी तथा मुक्त विद्यालय के सैकेण्डरी (फ्रैश/रि-अपीयर) के 1 लाख 145 परीक्षार्थी एवं मुक्त विद्यालय के सीनियर सैकेण्डरी (फ्रैश/रि-अपीयर) के 64 हजार 693 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 22 हजार 464 सुपरवाईजर व 1728 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए तथा परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 350 उडऩदस्ते गठित किए गए एवं आवश्यकतानुसार समय-समय पर उडऩदस्तों की संख्या में बढ़ोतरी की गई। उन्होंने बताया कि कुछेक परीक्षा केंद्रों पर बाह्य हस्तक्षेप होने की रिपोर्ट मिलते ही 3-3 घंटे परीक्षा पूर्ण होने तक विशेष उडऩदस्ते व आब्जर्वर नियुक्त किये गये। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.