भिवानी: प्रदेश भर में आज से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षाएं शुरू हुईं, जो कि दो दिन तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में प्रदेश भर से दो लाख 61 हजार 299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. ये परीक्षा तीन लेवल में आयोजित की जाएगी. दो जनवरी को लेवल-तीन की परीक्षा आयोजित हुई, जबकि तीन जनवरी को लेवल-2 और लेवल-1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बता दें कि प्रदेश भर में शनिवार को 279 परीक्षा केंद्रों पर लेवल-3 की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 82 हजार 185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा का आयोजन दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक किया गया. वहीं परीक्षा केंद्रों में एक घंटा पहले एंट्री बैन कर दी गई थी और कड़ी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में क्यों पड़ रही है इतनी ठंड? जानिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक से
इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि आज लेवल-3 की परीक्षा का आयोजन किया गया. ये परीक्षा प्रदेश भर में 279 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि लेवल-3 की परीक्षा में 82 हजार 185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. उन्होंने बताया कि भिवानी में 17 परीक्षा केंद्रों पर 5431 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं.