ETV Bharat / state

HBSE: अन्य बोर्ड के अनुतीर्ण विद्यार्थी भी कर सकेंगे CTP कैटेगरी में आवेदन, जानें पूरी डिटेल - Haryana School Education Board News

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को भी सीटीपी के तहत (Haryana Board credit transfer policy) परीक्षा देने का अवसर दिया है.

Haryana Board credit transfer policy
HBSE: अन्य बोर्ड के अनुतीर्ण विद्यार्थी भी कर सकेंगे सीटीपी कैटेगरी में आवेदन
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:01 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अन्य बोर्डों से फेल परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी) के तहत परीक्षा हेतु सुनहरा अवसर दिया गया है.


बोर्ड अध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो अन्य बोर्डों की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में पिछले पांच वर्षों से चार विषयों में अनुतीर्ण रहे हैं. वे अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सितंबर-2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सीटीपी के तहत बोर्ड की वेबसाइट www.bse.org.in पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा

डॉ. यादव ने बताया कि सेकेंडरी सीटीपी के लिए 1 हजार सौ रुपये एवं सीनियर सेकेंडरी सीटीपी परीक्षा के लिए 1 हजार 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 10 से 18 जून तक तथा 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 19 से 30 जून तक और 300 रुपये विलंब शुल्क सहित एक जुलाई से 15 जुलाई तक तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 16 से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय की परीक्षा के लिए 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें : 8 साल का लंबा इंतजार खत्म, जेबीटी टीचरों का इस साल होगा ऑनलाइन ट्रांसफर

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय संबंधित कक्षा के फेल कार्ड को दोनों तरफ से स्कैन कर अपलोड करना होगा. इसके साथ ही आवेदन फार्म व मूल प्रमाण-पत्र बोर्ड कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर-अंदर सहायक सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के पते पर भेजना होगा. ऐसा नहीं करने पर परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र जारी नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना है.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अन्य बोर्डों से फेल परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी) के तहत परीक्षा हेतु सुनहरा अवसर दिया गया है.


बोर्ड अध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो अन्य बोर्डों की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में पिछले पांच वर्षों से चार विषयों में अनुतीर्ण रहे हैं. वे अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सितंबर-2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सीटीपी के तहत बोर्ड की वेबसाइट www.bse.org.in पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा

डॉ. यादव ने बताया कि सेकेंडरी सीटीपी के लिए 1 हजार सौ रुपये एवं सीनियर सेकेंडरी सीटीपी परीक्षा के लिए 1 हजार 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 10 से 18 जून तक तथा 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 19 से 30 जून तक और 300 रुपये विलंब शुल्क सहित एक जुलाई से 15 जुलाई तक तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 16 से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय की परीक्षा के लिए 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें : 8 साल का लंबा इंतजार खत्म, जेबीटी टीचरों का इस साल होगा ऑनलाइन ट्रांसफर

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय संबंधित कक्षा के फेल कार्ड को दोनों तरफ से स्कैन कर अपलोड करना होगा. इसके साथ ही आवेदन फार्म व मूल प्रमाण-पत्र बोर्ड कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर-अंदर सहायक सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के पते पर भेजना होगा. ऐसा नहीं करने पर परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र जारी नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.