भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश वर्ष 2016 से 2021 डीएलएड प्रथम तथा प्रवेश वर्ष 2016 से 2020 की द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. सभी पात्र छात्र और अध्यापकों के एडमिट कार्ड संस्था की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. सभी संबन्धित संस्थान एडमिट कार्ड हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डीएलएड परीक्षाओं का संचालन 27 फरवरी से 24 मार्च तक करवाया जाएगा. परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा. 26 परीक्षा केन्द्रों पर 10 हजार 93 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे. इन परीक्षाओं में 5304 छात्राएं एवं 4789 छात्र शामिल होंगे.
बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त बाह्य प्रायोगिक परीक्षा संबन्धित जिला की डाइट एवं आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा संबन्धित शिक्षण संस्थानों में निर्धारित तिथियों में संचालित करवाई जानी है. संबन्धित डाइट व शिक्षण संस्थान आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआइपी के अंक ऑनलाइन भरने हेतु 27 मार्च से 31 मार्च तक बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें. बोर्ड सचिव ने कहा कि अंतिम तिथि के उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5 हजार रुपये प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी.
डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने वाले नेत्रहीन, अशक्त छात्र और अध्यापक, जिनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या अधिक है और जो लिखने में असमर्थ हैं, ऐसे लोग लेखक की सुविधा से सकते हैं. ऐसे सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय से लेना अनिवार्य है. ऐसे सभी छात्र-अध्यापकों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहचान-पत्र एवं रंगीन प्रवेश-पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.