भिवानी: पंचायत समितियों व जिला परिषद (Zilla Parishad Pradhan election in Haryana) के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा जिला परिषद के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए निर्वाचन का शैड्यूल जारी कर दिया गया है. भिवानी के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पंचायत समितियों (Haryana Panchayat Samiti President election) के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा जिला परिषद के प्रधान व उपप्रधान का निर्वाचन 23 से 25 दिसंबर को करवाने के आदेश जारी किए गए हैं.
उपायुक्त ने चुनाव के लिए अधिकारी अधिकृत कर शेड्यूल जारी किया है. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर सुबह 10 बजे भिवानी के पंचायत भवन स्थित जिला परिषद कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद भिवानी की प्रथम बैठक व प्रधान व उपप्रधान पद के लिए चुनाव करवाया जाएगा. उपमंडल अधिकारी लोहारू जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में 24 दिसंबर को पंचायत समिति लोहारू की प्रथम बैठक व चुनाव सुबह 10 बजे पंचायत समिति लोहारू कार्यालय में करवाए जाएंगे. वहीं इसी दिन पंचायत समिति बहल का चुनाव पंचायत समिति कार्यालय बहल में प्रथम बैठक व चुनाव दोपहर बाद दो बजे करवाया जाएगा.
पढ़ें: फतेहाबाद जिला परिषद चुनाव में बीजेपी और जेजेपी उम्मीदवार हारे
उन्होंने बताया कि उपमंडल अधिकारी सिवानी सुरेश दलाल की अध्यक्षता में पंचायत समिति सिवानी की प्रथम बैठक व चुनाव, पंचायत समिति सिवानी कार्यालय में सुबह 10 बजे चुनाव करवाया जाएगा. उपमंडल अधिकारी भिवानी संदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन के कार्यालय में 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे पंचायत समिति भिवानी की प्रथम बैठक व चुनाव करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि उपमंडल अधिकारी भिवानी की अध्यक्षता में 25 दिसंबर को दोपहर बाद दो बजे पंचायत समिति बवानीखेड़ा कार्यालय में होगा.
जिसमें पंचायत समिति बवानीखेड़ा की प्रथम बैठक व चुनाव करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि उपमंडल अधिकारी तोशाम की अध्यक्षता में पंचायत समिति तोशाम की प्रथम बैठक व चुनाव 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे पंचायत समिति तोशाम कार्यालय में करवाया जाएगा. पंचायत समिति कैरू की प्रथम बैठक व चुनाव दोपहर बाद दो बजे पंचायत समिति कैरू कार्यालय में होगा.