ETV Bharat / state

क्या बदल गई है हरियाणा डीएलएड परीक्षा की तारीख? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल लेटर की सच्चाई

हरियाणा में डीएलएड परीक्षा (Bhiwani Board DElEd Exam) की तारीख से जुड़ा एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटर में परीक्षा तारीख बदले जाने का दावा किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष ने इस मामले की पूरी सच्चाई बताई है. जानिए परीक्षा की तारीख बदली है या नहीं.

Haryana Board DElEd Exam
Haryana Board DElEd Exam
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2023, 10:30 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड डीएलएड परीक्षाओं को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ अफवाएं उड़ रही हैं. अब कुछ शरारती तत्वों द्वारा डीएलएड परीक्षा की तिथियों में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर उसका फर्जी लेटर वायरल किया जा रहा है. इस लेटर में बोर्ड की तारीख के बजाय दूसरी तिथि लिखी गई है. ये मामला सामने आने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसका खंडन किया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि डीएलएड की परीक्षाओं को लेकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा 29 एवं 31 अगस्त को संचालित होने वाली परीक्षा तिथियों में छेड़छाड़ का फर्जी लेटर वायरल किया गया है, जो कि निराधार व फेक है, जिसका पूर्ण रूप से खंडन किया जाता है.

ये भी पढ़ें- नूंह में हिंसा के चलते स्थगित हुई डीएलएड परीक्षा की नई तारीख घोषित, सितंबर महीने में होगा एग्जाम

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 29 एवं 31 अगस्त को संचालित होने वाली डीएलएड की द्वितीय वर्ष की परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि-पत्र अनुसार ही आयोजित होनी है. उन्होंने छात्र-अध्यापकों एवं अभिभावकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे फर्जी लेटर पर ध्यान ना देकर, केवल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध तिथि-पत्र के अनुसार ही परीक्षा में प्रवेश सुनिश्चित करें.

हरियाणा में द्वारा इन दिनों डीएलएड की परीक्षाएं संचालित करवाई जा रही हैं. इन परीक्षाओं में बार-बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. पहले जहां नूह जिले में हुई हिंसा के कारण कुछ दिनों तक डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी और स्थिति सामान्य होने का इंतजार करना पड़ा. बाद में स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाओं की तिथि दोबारा घोषित की गई. वहीं अब बोर्ड को अफवाहों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं और डीएलएड परीक्षा की नई तारीख, नूंह हिंसा के चलते की थी स्थगित

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड डीएलएड परीक्षाओं को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ अफवाएं उड़ रही हैं. अब कुछ शरारती तत्वों द्वारा डीएलएड परीक्षा की तिथियों में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर उसका फर्जी लेटर वायरल किया जा रहा है. इस लेटर में बोर्ड की तारीख के बजाय दूसरी तिथि लिखी गई है. ये मामला सामने आने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसका खंडन किया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि डीएलएड की परीक्षाओं को लेकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा 29 एवं 31 अगस्त को संचालित होने वाली परीक्षा तिथियों में छेड़छाड़ का फर्जी लेटर वायरल किया गया है, जो कि निराधार व फेक है, जिसका पूर्ण रूप से खंडन किया जाता है.

ये भी पढ़ें- नूंह में हिंसा के चलते स्थगित हुई डीएलएड परीक्षा की नई तारीख घोषित, सितंबर महीने में होगा एग्जाम

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 29 एवं 31 अगस्त को संचालित होने वाली डीएलएड की द्वितीय वर्ष की परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि-पत्र अनुसार ही आयोजित होनी है. उन्होंने छात्र-अध्यापकों एवं अभिभावकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे फर्जी लेटर पर ध्यान ना देकर, केवल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध तिथि-पत्र के अनुसार ही परीक्षा में प्रवेश सुनिश्चित करें.

हरियाणा में द्वारा इन दिनों डीएलएड की परीक्षाएं संचालित करवाई जा रही हैं. इन परीक्षाओं में बार-बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. पहले जहां नूह जिले में हुई हिंसा के कारण कुछ दिनों तक डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी और स्थिति सामान्य होने का इंतजार करना पड़ा. बाद में स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाओं की तिथि दोबारा घोषित की गई. वहीं अब बोर्ड को अफवाहों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं और डीएलएड परीक्षा की नई तारीख, नूंह हिंसा के चलते की थी स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.