भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी रेगुलर और ओपन की परीक्षा का परिणाम घोषित (10th and 12th exam results declared) कर दिया है. बोर्ड ने एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त को करवाया था. जिसका परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया है. ये परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह (Education Board President Dr. Jagbir Singh) ने इसकी जानकारी दी.
परीक्षा परिणम की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी की रेगुलर परीक्षा का परिणाम 84.80 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में तीन हजार 697 परीक्षार्थी में से तीन हजार 135 उत्तीर्ण हुए. वहीं 562 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहें. इस परीक्षा में दो हजार 196 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से एक हजार 829 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 83.29 रही. वहीं एक हजार 501 प्रविष्ट छात्राओं में से एक हजार 306 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 87.01 रही. उन्होंने बताया कि सीनियर रेगुलर की सेकेंडरी की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम 55.18 फीसदी रहा है.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार सेकेंडरी की ओपन की परीक्षा का परिणाम 64.06 प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में एक हजार 120 परीक्षार्थियों में से एक हजार 358 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 762 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है. इस परीक्षा में एक हजार 333 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 826 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 61.97 रही तथा 787 प्रविष्ट छात्राओं मे से 532 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 67.60 रही.
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी की ओपन की परीक्षा का परिणाम 45.71 फीसदी रहा है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में एक हजार 398 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 639 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 759 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है. इस परीक्षा में एक हजार 194 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 546 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 45.73 रही तथा 203 प्रविष्ट छात्राओं में से 92 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 45.32 रही.