ETV Bharat / state

HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 498 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

भिवानी बोर्ड ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार का परिणाम 65.43 फीसदी रहा है. इस बार लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी हैं. लड़कियों ने लड़कों से 8.40 फीसदी अंका ज्यादा प्राप्त किए हैं.

haryana board 10th result 2023
haryana board 10th result 2023
author img

By

Published : May 16, 2023, 3:52 PM IST

Updated : May 16, 2023, 4:22 PM IST

भिवानी: भिवानी बोर्ड ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार का परिणाम 65.43 फीसदी रहा है. ये रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से जारी किया. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था. इस परीक्षा में 2 लाख 96 हजार 329 छात्र शामिल हुए थे.

लड़कियों ने मारी बाजी: बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. छात्र अपने रोल नंबर दर्ज करके परिणाम दे सकते हैं. इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत अंक लेकर छात्राएं पास हुई, जबकि छात्र 61.41 प्रतिशत ही अंक प्राप्त कर सके हैं. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 8.40 फीसदी ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.

haryana board 10th result 2023
498 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

तीन छात्रों ने 498 अंक लेकर किया टॉप: इस परीक्षा में फतेहाबाद के न्यू सन राईज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हिमेश और वर्षा, सोनीपत के संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल के सोनू, भिवानी के एनजेएम हाई स्कूल के छात्र बुसान 498 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है.

दूसरे स्थान पर रहे तीन छात्र: इसी तरह फतेहाबाद के शान्ति महक पब्लिक स्कूल की छात्रा सिमरन, पलवल के शान्ति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दिपेश शर्मा और हिसार नारनौद टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मानही ने 497 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- HBSE 12th result 2023 topper: 500 में से 498 अंकों से साथ नैंसी टॉपर, फर्स्ट थ्री में 5 लड़कियों का कब्जा

इसके अलावा पानीपत के राजकीय कन्या हाई स्कूल की छात्रा छात्रा शिवानी शर्मा, फरीदाबाद-तिरखा कॉलोनी के न्यू हैवन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा स्वीटी कुमारी, रोहतक के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा याशी, हिसार से बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल के छात्र मोंटी, पानीपत के आशादीप आदर्श हाई स्कूल की छात्रा तमन्ना, उचाना के गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल की छात्रा दिपांशी, पलवल के शांति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिया और करनाल के ज्योति रानी आनंद पब्लिक स्कूल के छात्र निगदू ने 496 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है.

भिवानी: भिवानी बोर्ड ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार का परिणाम 65.43 फीसदी रहा है. ये रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से जारी किया. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था. इस परीक्षा में 2 लाख 96 हजार 329 छात्र शामिल हुए थे.

लड़कियों ने मारी बाजी: बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. छात्र अपने रोल नंबर दर्ज करके परिणाम दे सकते हैं. इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत अंक लेकर छात्राएं पास हुई, जबकि छात्र 61.41 प्रतिशत ही अंक प्राप्त कर सके हैं. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 8.40 फीसदी ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.

haryana board 10th result 2023
498 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

तीन छात्रों ने 498 अंक लेकर किया टॉप: इस परीक्षा में फतेहाबाद के न्यू सन राईज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हिमेश और वर्षा, सोनीपत के संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल के सोनू, भिवानी के एनजेएम हाई स्कूल के छात्र बुसान 498 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है.

दूसरे स्थान पर रहे तीन छात्र: इसी तरह फतेहाबाद के शान्ति महक पब्लिक स्कूल की छात्रा सिमरन, पलवल के शान्ति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दिपेश शर्मा और हिसार नारनौद टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मानही ने 497 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- HBSE 12th result 2023 topper: 500 में से 498 अंकों से साथ नैंसी टॉपर, फर्स्ट थ्री में 5 लड़कियों का कब्जा

इसके अलावा पानीपत के राजकीय कन्या हाई स्कूल की छात्रा छात्रा शिवानी शर्मा, फरीदाबाद-तिरखा कॉलोनी के न्यू हैवन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा स्वीटी कुमारी, रोहतक के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा याशी, हिसार से बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल के छात्र मोंटी, पानीपत के आशादीप आदर्श हाई स्कूल की छात्रा तमन्ना, उचाना के गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल की छात्रा दिपांशी, पलवल के शांति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिया और करनाल के ज्योति रानी आनंद पब्लिक स्कूल के छात्र निगदू ने 496 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है.

Last Updated : May 16, 2023, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.