ETV Bharat / state

Firing in Bhiwani: भिवानी में आपसी विवाद में फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

भिवानी जिले में शनिवार दोर शाम अलग-अलग मामलों में फायरिंग का मामला सामने आया है. भिवानी जिले के सिवानी और दिनोद गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Firing in Bhiwani)

Firing in Bhiwani
भिवानी में आपसी विवाद में फायरिंग
author img

By

Published : May 7, 2023, 9:11 AM IST

Updated : May 7, 2023, 11:42 AM IST

भिवानी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. भिवानी में शनिवार को देर शाम दो अलग-अलग जगहों पर दनादन फायरिंग का मामला सामने आया है. पहला मामला सिवानी कस्बे का है, वहीं दूसरा दिनोद गांव का है. फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार दिनोद गांव दो पक्षों में विवाद हो गया. पुरानी रंजिश के चलते हुए इस झगड़े में 23 वर्षीय युवक परदुमन घायल हो गया. घायल परदुमन के दादा दयानंद ने बताया कि जब वो मौके पर पहुंचा तो परदुमन को 10-15 युवक मार रहे थे. उन्होंने आशंका जताई की परदुमन को लाठी व जेली के अलावा गोली भी मारी गई है. वहीं, मौके पर पहुंचे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि युवक को चोट मारी गई है या गोली, ये मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चलेगा. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, दूसरा और इससे भी बड़ा मामला सिवानी कस्बे का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार एक युवक पर दनादन गोलियां बरशा दीं. बताया जाता है कि दोनों पक्ष राजस्थान के हैं और बदमाश हैं. जिन पर राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं और इनाम भी रखा गया है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची.

घायल को हिसार जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में महिला पर फायरिंग मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को हरिद्वार से किया गिरफ्तार

भिवानी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. भिवानी में शनिवार को देर शाम दो अलग-अलग जगहों पर दनादन फायरिंग का मामला सामने आया है. पहला मामला सिवानी कस्बे का है, वहीं दूसरा दिनोद गांव का है. फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार दिनोद गांव दो पक्षों में विवाद हो गया. पुरानी रंजिश के चलते हुए इस झगड़े में 23 वर्षीय युवक परदुमन घायल हो गया. घायल परदुमन के दादा दयानंद ने बताया कि जब वो मौके पर पहुंचा तो परदुमन को 10-15 युवक मार रहे थे. उन्होंने आशंका जताई की परदुमन को लाठी व जेली के अलावा गोली भी मारी गई है. वहीं, मौके पर पहुंचे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि युवक को चोट मारी गई है या गोली, ये मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चलेगा. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, दूसरा और इससे भी बड़ा मामला सिवानी कस्बे का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार एक युवक पर दनादन गोलियां बरशा दीं. बताया जाता है कि दोनों पक्ष राजस्थान के हैं और बदमाश हैं. जिन पर राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं और इनाम भी रखा गया है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची.

घायल को हिसार जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में महिला पर फायरिंग मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को हरिद्वार से किया गिरफ्तार

Last Updated : May 7, 2023, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.