भिवानी: सोमवार को 15 नए मामले सामने आए. वहीं 27 नए मरीज स्वस्थ हुए हैं. इन नए मामलों के साथ जिले में अब तक कुल 513 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 375 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 135 एक्टिव केस है.
इन क्षेत्रों में मिले नए कोरोना केस
नए मामलों के बारे में सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने जानकारी दी कि दो मामले वार्ड नंबर 10 से, एक मामला गुरेरा गांव से, एक गांव कितलाना से, तीन कीर्ति नगर, दो पतराम गेट गली नंबर-4 से, एक नंदगांव से, 3 अस्पताल कैंपस से, एक गांव नाथुवास से, एक भारद्वाज अस्पताल नजदीक पुराना बस स्टैंड से है.
होम आइसोलेट मरीजों को नहीं होगी परेशानी
सोमवार को जिला से 200 सैम्पल लिए गए. सीएमओ ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर पर होम आइसोलेट नहीं रह सकता, तो उसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उसे विभाग द्वारा बनाए गए कोविड केयर सैंटर में रखा जाएगा. सिविल सर्जन ने जिलेवासियों को यह भी आश्वासन दिया कि होम आइसोलेट किए गए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
प्रदेश में 265 लोगों की हो चुकी है मौत
प्रदेश में सोमवार को कोरोना से किसी नए मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक प्रदेश में 265 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. गुरुग्राम में अब तक 100 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 62 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 43 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें- PTI टीचर्स के आश्रितों को मिलने वाली आर्थिक सहायता बंद, खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट